शिक्षक नियुक्ति में शामिल होना चाहते हैं टेट अभ्यर्थी

हाल ही में प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एक अधिसूचना जारी की.

By GANESH MAHTO | October 7, 2025 1:11 AM

2017 व 2019 में प्राथमिक टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों ने हाइकोर्ट में दायर की याचिका कोलकाता. आगामी प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन की अनुमति देने की मांग करते हुए कुल अभ्यर्थियों ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक मामला दायर किया है. जानकारी के अनुसार 2017 और 2022 की प्राथमिक टेट परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने 13,421 रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया में शामिल होने की मांग करते हुए पूजा अवकाशकालीन बेंच के समय याचिका दायर की है, जिस पर नौ अक्तूबर को सुनवाई होने की संभावना है. हाल ही में प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एक अधिसूचना जारी की. बताया गया है कि यह प्रक्रिया पूजा के बाद शुरू होगी. याचिकाकर्ताओं का दावा है कि 2017 और 2022 की टीईटी परीक्षा में कुल 47 प्रश्नों के उत्तर गलत दिये गये थे. इसे लेकर उच्च न्यायालय में एक मामला दायर किया गया था और यह मामला अभी भी लंबित है. इस आरोप की सच्चाई को सत्यापित करने के लिए राज्य सरकार, प्रेसीडेंसी और जादवपुर विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ प्रोफेसरों और प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के एक प्रतिनिधि को लेकर एक समिति का गठन किया गया है. जुलाई महीने में अदालत ने इस समिति को चार सप्ताह के भीतर अपनी राय देने को कहा था, लेकिन अभी तक रिपोर्ट जमा नहीं की गयी है. इसके परिणामस्वरूप, उन दो वर्षों के उम्मीदवार इस भर्ती में भाग नहीं ले पा रहे हैं. याचिकाकर्ताओं की मांग है कि उन्हें 2025 की प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेने दिया जाये या फिर प्रश्नों की त्रुटियों का विवाद सुलझने तक इस नियुक्ति प्रक्रिया को स्थगित रखा जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है