भागीरथी नदी में वीडियो बनाते समय किशोर डूबा, शव बरामद

नदिया जिले के नक्काशीपाड़ा ब्लॉक के माझेरग्राम कुलेपोटा इलाके में भागीरथी नदी में वीडियो शूट करते समय एक 17 वर्षीय किशोर की डूबकर मौत हो गयी

By SUBODH KUMAR SINGH | August 8, 2025 1:07 AM

बारिश के बढ़े जलस्तर का वीडियो बना रहा था, मुंबई से हाल ही में लौटा था घर

प्रतिनिधि, कल्याणी.

नदिया जिले के नक्काशीपाड़ा ब्लॉक के माझेरग्राम कुलेपोटा इलाके में भागीरथी नदी में वीडियो शूट करते समय एक 17 वर्षीय किशोर की डूबकर मौत हो गयी. घटना बुधवार को उस समय हुई, जब किशोर बारिश के बाद नदी का बढ़ा हुआ जलस्तर दिखाने के लिए रील और शॉर्ट्स बना रहा था. मृतक की पहचान शबनम मलिक के रूप में हुई है, जो नक्काशीपाड़ा ब्लॉक के कटहलबेरिया मुस्लिमपाड़ा का निवासी था. वह कुछ समय पहले मुंबई में काम कर रहा था और हाल ही में सोमवार को ही अपने गांव लौटा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शबनम मलिक नदी के किनारे दोस्तों के साथ वीडियो बना रहा था. तभी उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव वाले पानी में बह गया. साथ मौजूद अन्य लोगों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा लिया, लेकिन शबनम लापता हो गया. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और नकासीपाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. तलाशी के लिए स्पीड बोट और गोताखोरों की मदद ली गयी. कई घंटों की खोजबीन के बाद अंततः उसका शव बरामद कर लिया गया.

सूत्रों के अनुसार, शबनम मलिक पहले हरकुमार स्कूल में पढ़ता था, लेकिन छठी कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण वह मुंबई में काम करने चला गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है