कूड़ेदान की सफाई नहीं होने पर नबान्न के पास पथावरोध

बेलगछिया सेंट्रल डंपिंग ग्राउंड (भगाड़) में भू-धंसान होने के बाद प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर इस ग्राउंड में कचरा फेंकने पर रोक लगा दी है.

By SUBODH KUMAR SINGH | March 31, 2025 1:04 AM

पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद शांत हुए प्रदर्शनकारी

संवाददाता, हावड़ा.

बेलगछिया सेंट्रल डंपिंग ग्राउंड (भगाड़) में भू-धंसान होने के बाद प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर इस ग्राउंड में कचरा फेंकने पर रोक लगा दी है. यही कारण है कि करीब दो दिनों तक शहर के सभी कूड़ेदानों की सफाई नहीं हो सकी. कचरा फेंकने के लिए शिवपुर के आड़ु पाड़ा में एक वैकल्पिक जगह की तलाश की गयी और यहां कचरा फेंकना शुरू हुआ, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण प्रशासन को पीछे हटना पड़ा. अभी शहर का कचरा करीब 600 मीट्रिक टन कोलकाता के धापा में फेंका जा रहा है, लेकिन कचरा फेंकने वाले एजेंसी के पास पर्याप्त संख्या में डंपर नहीं होने से शहर के कई कूड़ेदानों में अभी भी कचरे का अंबार लगा हुआ है. रविवार को इसी के विरोध में नबान्न के पास चटर्जी हाट थाना अंतर्गत शरत चटर्जी रोड में लोगों ने पथावरोध शुरू कर दिया.

लोगों ने कहा कि कचरा पसर कर सड़क के बीच आ गया है. सफाई पिछले कई दिनों से नहीं होने पर दुर्गंध से जीना मुहाल हो गया है. आखिर, निगम इस मामले को लेकर इतना उदासीन क्यों है. अवरोध की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त कर वहां से हटाया. पुलिस की ओर से कहा गया कि अगले कुछ घंटे के अंदर कूड़ेदान की सफाई हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है