कोलकाता में I-PAC के दफ्तर पर ईडी के छापे, विरोध में सड़क पर उतरेंगी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
Mamata Banerjee Protest: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2026 से पहले राजनीति गरमा गयी है. कोलकाता में I-PAC के सह-संस्थापक प्रतीक जैन के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के बाद तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को कोलकाता में सड़क पर उतरेंगीं. ममता बनर्जी ने ईडी पर केंद्र सरकार के इशारे पर काम करने के आरोप लगाये हैं.
Table of Contents
Mamata Banerjee Protest: चुनाव प्रबंधन कंपनी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को राजनीतिक परामर्श कंपनी ‘आई-पैक’ के कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे के खिलाफ शुक्रवार को राजधानी कोलकाता में विरोध मार्च का नेतृत्व करेंगी. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने यह जानकारी दी है.
टीएमसी को राजनीतिक सलाह देता है I-PAC
इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पीएसी) तृणमूल कांग्रेस को राजनीतिक परामर्श देने के साथ-साथ उसके आईटी सेल और मीडिया सेल का संचालन भी करता है. टीएमसी से मिली खबर के मुताबिक, तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी शुक्रवार को दोपहर 2 बजे जादवपुर 8-बी बस स्टैंड से हाजरा मोड़ तक मार्च का नेतृत्व करेंगी.
ईडी की कार्रवाई ‘राजनीतिक रूप से प्रेरित’ – ममता बनर्जी
टीएमसी ने ईडी की कार्रवाई को ‘राजनीतिक रूप से प्रेरित’ करार दिया. कहा कि इसका उद्देश्य विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टी को डराना है. आई-पैक के दफ्तर पर ईडी के छापे के बीच ममता बनर्जी कोलकाता के लाउडन स्ट्रीट स्थित प्रतीक जैन (आई-पैक के सह-संस्थापक) के आवास पर पहुंचीं और कुछ दस्तावेज लेकर वहां से निकल गयीं.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Mamata Banerjee Protest: ममता बनर्जी ने ईडी पर लगाया केंद्र के इशारे पर काम करने का आरोप
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय एजेंसी तृणमूल कांग्रेस के आंतरिक दस्तावेजों, हार्ड डिस्क और उसकी चुनाव रणनीति से जुड़े संवेदनशील डिजिटल डेटा जब्त करने का प्रयास कर रही है. प्रतीक जैन के आवासीय परिसर से बाहर निकलते समय ममता बनर्जी ने ईडी पर आरोप लगाया कि वह केंद्र सरकार के इशारे पर राज्य की सत्ताधारी पार्टी को ‘परेशान’ कर रही है.
अगर बीजेपी के आईटी सेल पर इस तरह से रेड हो, तो क्या वे इसे जस्टिस बोलेंगे
तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि अगर इसी तरह से बीजेपी के आईटी सेल पर बंगाल की पुलिस रेड करे, तो क्या वे उसे जस्टिस यानी न्याय की कार्रवाई बोलेंगे. ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.
इसे भी पढ़ें
प्रतीक जैन के घर और कार्यालय पर छापेमारी के बाद ममता बनर्जी ने क्या-क्या कहा, जानें खास बातें
बंगाल चुनाव से पहले आई-पैक कार्यालय पर ईडी की रेड पर सीपीएम ने कह दी ये बड़ी बात
