प्रतीक जैन के घर और कार्यालय पर छापेमारी के बाद ममता बनर्जी ने क्या-क्या कहा, जानें खास बातें

Mamata Banerjee on ED Raid at I-PAC Kolkata: बंगाल चुनाव 2026 के पहले चुनाव अभियान चलाने वाली कंपनी के ठिकानों पर हुई छापेमारी से आग बबूला पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार, केंद्रीय जांच एजेंसी और देश के गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला. छापेमारी के दौरान प्रतीक जैन के घर पहुंचीं ममता बनर्जी ने वहां से कुछ दस्तावेज अपने कब्जे में लिया और बाद में मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने क्या-क्या कहा, यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | January 8, 2026 5:00 PM

Mamata Banerjee on ED Raid at I-PAC Kolkata| कोलकाता, अमित शर्मा : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के चुनाव अभियान की कमान संभालने वाली कंपनी आई-पैक के प्रमुख के कार्यालय और आवास पर बृहस्पतिवार को हुई छापेमारी पर टीएमसी सुप्रीमो ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. ममता बनर्जी ने पीएम से कहा है कि वह अपने गृह मंत्री को कंट्रोल करें. साथ ही यह भी कहा कि अगर बंगाल सरकार बीजेपी के ठिकानों पर इसी तरह से छापेमारी करवाये, तो वह क्या करेगी? ममता बनर्जी ने क्या-क्या कहा, यहां पढ़ें.

पार्टी के रणनीतिक दस्तावेज कब्जे में लेने की कोशिश

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) के आईटी सेक्टर को निशाना बनाकर पार्टी की रणनीतिक और गोपनीय दस्तावेज कब्जे में लेने की कोशिश की है.

उम्मीदवारों की लिस्ट और पार्टी की रणनीति ईडी जांच का विषय?

ईडी ने पार्टी के आईटी सेक्टर के कार्यालय और आईटी इन-चार्ज के घर पर छापेमारी की. यहां से हार्ड डिस्क, पार्टी की चुनावी रणनीति से जुड़े अहम दस्तावेज ले जाने के उद्देश्य से ईडी ने यह कार्रवाई की. उम्मीदवारों की सूची और पार्टी की रणनीति क्या ईडी की जांच का विषय है?

Mamata Banerjee on ED Raid at I-PAC: मेरी पार्टी के दस्तावेज छीनने की कोशिश

ममता बनर्जी ने कहा कि जो गृह मंत्री देश की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं, वे अब उनकी पार्टी (ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस) के दस्तावेज छीनने की कोशिश कर रहे हैं. अगर वह (ममता बनर्जी) भाजपा के पार्टी कार्यालय में इसी तरह की कार्रवाई करें, तो क्या होगा?

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ममता बनर्जी ने एसआईआर प्रक्रिया का भी किया जिक्र

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने एसआईआर प्रक्रिया का भी जिक्र किया. आरोप लगाया कि केवल व्हाट्सऐप संदेशों के आधार पर बंगाल के लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाये जा रहे हैं. डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों को समन भेजा गया है और 54 लाख नाम बिना किसी सत्यापन के हटा दिये गये.

तृणमूल के आईटी सेल पर हमले का विरोध करेंगे

ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव करीब होने की वजह से उनकी पार्टी के सभी दस्तावेज जब्त करने की कोशिश की जा रही है. प्रतीक जैन पार्टी के आइटी इन-चार्ज हैं. इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने खुद प्रतीक जैन को फोन पर कहा कि वह उसके घर आ रहीं हैं. अब वह जरूरी दस्तावेज अपने साथ ले जा रही हैं. ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के आईटी कार्यालय पर हमला किया है और पार्टी इसका लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करेगी.

इसे भी पढ़ें

I-PAC पर ED Raid से बौखलायीं ममता बनर्जी, कहा- मिस्टर प्राइम-मिनिस्टर, प्लीज कंट्रोल योर होम मिनिस्टर

प्रतीक जैन के घर से सबूत उठा ले गयीं ममता बनर्जी, I-PAC के ठिकानों पर रेड मामले में ईडी का गंभीर आरोप

ईडी की छापेमारी के बीच I-PAC प्रमुख के घर पहुंची ममता बनर्जी, 20 मिनट बाद ग्रीन फाइल लेकर आयी बाहर

ईडी का कोलकाता में IPAC कार्यालय पर छापा, प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास पर भी तलाशी