कोलकाता में ममता बनर्जी सरकार पर बरसे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कहा- भ्रष्टाचार, हिंसा, तुष्टीकरण से बर्बाद हुआ बंगाल

JP Nadda in Bengal: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार के भ्रष्टाचार, हिंसा और तुष्टीकरण से बंगाल बर्बाद हो गया है. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बंगाल का हर भाजपा कार्यकर्ता बंगाल चुनाव 2026 में कमल खिलाने के लिए तैयार है.

By Mithilesh Jha | January 8, 2026 10:30 PM

JP Nadda in Bengal: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे. यहां उन्होंने दिन भर पार्टी के पदाधाकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की. कोलकाता में उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर जमकर हमला बोला.

अन्य राज्यों की तुलना में पिछड़ता जा रहा है बंगाल – जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार के भ्रष्टाचार, हिंसा, कुशासन और तुष्टिकरण की वजह से बंगाल बर्बाद हो गया. उन्होंने कहा कि बंगाल अन्य राज्यों की तुलना में पिछड़ता जा रहा है. ममता बनर्जी के शासन में घुसपैठियों के लिए पश्चिम बंगाल एक सुरक्षित पनाहगाह बन गया है.

पीएम मोदी के नेतृत्व में हर भाजपा कार्यकर्ता बंगाल में ‘कमल’ खिलाने के लिए तैयार

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल की जनता ने बहुत दुख झेला है. अब वह इनके धोखे में नहीं आयेगा. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हर भाजपा कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 में ‘कमल’ खिलाने के लिए पूरे समर्पण के साथ काम कर रहा है.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

JP Nadda in Bengal: कोलकाता पहुंचकर जेपी नड्डा ने किया यह ट्वीट

कोलकाता पहुंचने के बाद जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि कोलकाता में भाजपा के जिला अध्यक्षों, विभाग संयोजकों और प्रवासी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए संगठनात्मक बैठक की अध्यक्षता की.

इसे भी पढ़ें

बंगाल चुनाव से पहले आई-पैक कार्यालय पर ईडी की रेड पर सीपीएम ने कह दी ये बड़ी बात

कोलकाता में I-PAC के दफ्तर पर ईडी के छापे, विरोध में सड़क पर उतरेंगी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में फंदे से लटका बबलू पाल परिवार ने कहा- एसआईआर सुनवाई ने ले ली जान

प्रतीक जैन के घर और कार्यालय पर छापेमारी के बाद ममता बनर्जी ने क्या-क्या कहा, जानें खास बातें