ईडी की छापेमारी के बीच I-PAC प्रमुख के घर पहुंची ममता बनर्जी, 20 मिनट बाद ग्रीन फाइल लेकर आयी बाहर

ED Raid At I-PAC Office:मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आई-पेक प्रमुख प्रतीक जैन और संस्था के कार्यालयों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी को लेकर गंभीर आरोप लगाये हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है और राजनीतिक प्रतिशोध के तहत केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. ममता बनर्जी ने कहा कि ईडी की यह कार्रवाई तृणमूल कांग्रेस के गोपनीय दस्तावेज और संभावित उम्मीदवारों की सूची चुराने के उद्देश्य से की गयी है.

By Ashish Jha | January 8, 2026 2:40 PM

ED Raid At I-PAC Office: अमित शर्मा, कोलकाता. चुनावी रणनीतिकार संस्थान I-PAC के प्रमुख प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बीच गुरुवार सुबह ईडी ने सॉल्टलेक के सेक्टर फाइव स्थित आई-पैक कार्यालय और लाउडन स्ट्रीट स्थित प्रतीक जैन के आवास पर छापेमारी शुरू की. छापेमारी की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा के साथ प्रतीक जैन के घर पहुंचीं. वह करीब 20 मिनट तक अंदर रहीं. मुख्यमंत्री जब घर में दाखिल हुईं तब उनके हाथ खाली थे, लेकिन बाहर निकलते समय उनके हाथ में एक ग्रीन फाइल, एक हार्ड डिस्क और एक लैपटॉप देखा गया. फिलहाल ईडी की ओर से इस पूरे मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इस घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में सरगर्मी तेज हो गई है और बंगाल की राजनीति में एक बार फिर केंद्रीय एजेंसियों की भूमिका को लेकर बहस शुरू हो गयी है.

अमित शाह पर लगाया गंभीर आरोप

ईडी की कार्रवाई की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री सीधे लाउडन स्ट्रीट स्थित प्रतीक जैन के आवास पहुंचीं. प्रतीक जैन के घर से निकलने के बाद ममता बनर्जी सीधा आई-पेक कार्यालय पहुंची. वहां दमकल मंत्री सुजीत बोस भी पहुंचे थे. आई-पैक कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी को देखते हुए इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गयी है. ईडी की छापेमारी को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. ममता बनर्जी ने इस कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक बदले की भावना से किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों को डराने और दबाने के लिए ईडी और अन्य जांच एजेंसियों को आगे किया जा रहा है. ममता बनर्जी ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया.

बंगाल में सियासत तेज

ईडी ने गुरुवार सुबह प्रतीक जैन के घर के साथ-साथ साल्टलेक स्थित आई-पैक के दफ्तर पर भी छापेमारी की. यह कार्रवाई वैसे तो दिल्ली के एक पुराने मामले से जुड़ी बताई जा रही है, लेकिन इस कार्रवाई ने बंगाल की सियासत में नयी बहस की शुरुआत कर दी है. छापेमारी के दौरान ममता बनर्जी के प्रतीक जैन के घर पहुंचने पर भाजपा ने आपत्ति दर्ज की है. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी का यह कार्य अनैतिक है. शुभेंदु ने कहा कि वह जांच और ईडी की तलाशी पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा- मैं जांच में शामिल नहीं हो रहा हूं. हालांकि, मुख्यमंत्री ने पहले भी संवैधानिक निकायों के काम में हस्तक्षेप किया है और जांच में बाधा डाली है.

सड़क पर उतरेगी टीएमसी

इधर, इस पूरे घटनाक्रम के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने सड़कों पर उतरने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईडी की कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को शाम चार बजे वार्ड और ब्लॉक स्तर पर विरोध मार्च निकालने का आह्वान किया है. तृणमूल नेतृत्व ने इसे केंद्र की कथित राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से बड़े पैमाने पर शामिल होने की अपील की है.

Also Read: Bengal News: लक्ष्मी भंडार योजना पर भाजपा नेता की विवादित टिप्पणी, भड़की टीएमसी