जलजमाव से प्रभावित इलाकों में प्रशासन ने बांटी राहत सामग्री
पिछले दो दिनों से बारिश का कहर थमा है, लेकिन अभी भी जिले के शहरी अंचल व पंचायत के अंतर्गत आने वाले कई इलाकों में जल-जमाव की स्थिति बनी हुई है.
लगाये गये स्वास्थ्य शिविर
हावड़ा. पिछले दो दिनों से बारिश का कहर थमा है, लेकिन अभी भी जिले के शहरी अंचल व पंचायत के अंतर्गत आने वाले कई इलाकों में जल-जमाव की स्थिति बनी हुई है. गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से पंचायत के अंतर्गत आने वाले डोमजूर, बाली और लिलुआ सहित कई इलाकों में राहत सामग्री बांटी गयी. इन इलाकों में स्वास्थ्य शिविर भी लगाये गये. गौरतलब है कि अभी भी इन इलाकों में घुटने भर पानी भरा हुआ है. घर से बाहर निकल पाना लोगों के लिए असंभव हो रहा है. यही हाल शहर अंचल के बेलगछिया, बामनगाछी, बनारस रोड, टिकियापाड़ा इलाके का है. पानी के कम होते ही फिर से बारिश हो जाने से स्थिति जस की तस हो जा रही है. बारिश पूरी तरह बंद नहीं होने तक जल-जमाव की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिलने की आशंका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
