उत्तर बंगाल में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट
आंध्र प्रदेश के तट पर दस्तक देने के बाद चक्रवात मोंथा जमीनी सतह पर उत्तर की ओर बढ़ गया है. इसकी ताकत कम हो गयी है, लेकिन अभी खत्म नहीं हुई है.
संवाददाता, कोलकाता
आंध्र प्रदेश के तट पर दस्तक देने के बाद चक्रवात मोंथा जमीनी सतह पर उत्तर की ओर बढ़ गया है. इसकी ताकत कम हो गयी है, लेकिन अभी खत्म नहीं हुई है. अलीपुर मौसम विभाग ने कहा है कि शुक्रवार को उत्तर बंगाल में भारी बारिश की संभावना है. चक्रवाती तूफान फिलहाल एक निम्न दबाव में तब्दील हो गया है. इसके प्रभाव से उत्तर और दक्षिण बंगाल में अगले दो दिनों तक भारी बारिश जारी रहेगी. उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में शुक्रवार को रेड अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार तक आफत की आशंका बनी हुई है. इसके बाद मौसम धीरे-धीरे शुष्क हो जायेगा. शुक्रवार को दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरदुआर में भारी से बहुत भारी बारिश (सात से 20 सेमी) होने की संभावना है. इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. जलपाईगुड़ी के कुछ इलाकों में भी बहुत भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर में भी भारी बारिश हो सकती है. इन दोनों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार से उत्तर बंगाल में बारिश की तीव्रता थोड़ी कम हो जायेगी. हालांकि रविवार तक पूरे उत्तर बंगाल में गरज के साथ छिटपुट बारिश जारी रह सकती है. सोमवार से मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. वहीं, दक्षिण बंगाल में शुक्रवार को बीरभूम और मुर्शिदाबाद में छिटपुट भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा सभी दक्षिणी जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. शनिवार को उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर और नदिया के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. रविवार के बाद से दक्षिण बंगाल में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं रहेगी. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह बुधवार को दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर में फिर से छिटपुट बारिश हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
