I-PAC पर ईडी के छापों से गरमायी बंगाल की राजनीति, TMC को याद आया वाटरगेट स्कैंडल, तो BJP ने पीसी, भाईपो और तृणमूल को बताया चोर

Political War on Social Media: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2026 के पहले तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने एक-दूसरे पर हमला तेज कर दिया है. एक ओर दोनों पार्टियां सड़क पर उतरकर शक्ति प्रदर्शन कर रहीं हैं, तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर क्रिएटिविटी के जरिये एक-दूसरे पर निशाना साध रहीं हैं. यहां देखिए कैसे ‘वाटरगेट स्कैंडल’ और ‘फाइल चोर’ की बंगाल चुनाव में इंट्री हुई है.

By Mithilesh Jha | January 11, 2026 6:33 PM

Political War on Social Media: राजनीतिक दलों को चुनावी परामर्श देने वाली कंपनी आई-पैक के कोलकाता कार्यालय और उसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के आवास पर छापेमारी के बाद बंगाल की राजनीति गरमा गयी है. विधानसभा चुनाव 2026 से पहले कोयला घोटाला मामले में हुई केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई से सर्द मौसम में बंगाल की राजनीति में उबाल आ गया है. तृणमूल कांग्रेस ने वाटरगेट स्कैंडल को याद किया है, तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने समूचे तृणमूल को ही चोर बता दिया है.

तृणमूल और भाजपा के बीच ‘एक्स’ पर छिड़ी जंग

सत्ताधारी दल और मुख्य विपक्षी पार्टी के बीच सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह विवाद छिड़ा है. ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को रात 10:36 बजे एक पोस्ट किया. इसमें एक कार्टून है, जिसमें दिख रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ढेर सारा फाईल लेकर आई-पैक के ऑफिस से निकल रहे हैं. बाहर ममता बनर्जी खड़े-खड़े सब देख रही हैं. फाईल के दस्तावेजों में सबसे ऊपर लिखा है- एआईटीसी की चुनावी रणनीतियां (AITC’s Electoral Strategies). ममता बनर्जी के पीछे एक पुलिसकर्मी और एक कैमरामैन भी खड़ा है. कैमरे में सारी चीजें रिकॉर्ड की जा रहीं हैं.

Political War on Social Media: वाटरगेट स्कैंडल में रिचर्ड निक्सन को देना पड़ा था इस्तीफा

तस्वीर को टीएमसी के ऑफिशियल हैंडल से पोस्ट किया गया है. इसके साथ पार्टी ने लिखा है- वाटरगेट स्कैंडल 2.0. 17 जून 1972. डेमोक्रेटिक पार्टी के मुख्यालय वाटरगेट कॉम्प्लेक्स में 5 लोग दस्तावेजों की चोरी करने के लिए अवैध रूप से दाखिल हुए थे. सरकार प्रायोजित इस घटना ने पूरे अमेरिका को हिलाकर रख दिया था. इस घटना की वजह से अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

क्या इस्तीफा देंगे अमित शाह – टीएमसी ने पूछा

इसके आगे लिखा है- 8 जनवरी 2026. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी आई-पैक के कार्यालय से हमारी चुनावी रणनीति से जुड़े दस्तावेजों की चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गये. वह भी चुनाव से ठीक पहले. इसलिए सबसे बड़ा प्रश्न है कि क्या अमित शाह इस्तीफा देंगे?

बीजेपी ने वाटरगेट स्कैंडल के जवाब में वीडियो पोस्ट किया

मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने रविवार को जवाबी कार्रवाई की. दिन में 12:19 बजे बीजेपी पश्चिम बंगाल के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें ममता बनर्जी उस हरे रंग की फाईल के साथ दिख रहीं हैं, जिसे वह ईडी की छापेमारी के बीच से निकालकर ले आयीं थीं. इस वीडियो में आई-पैक के ठिकानों पर छापेमारी के बाद दिल्ली और कोलकाता में हुए प्रदर्शन के फुटेज और फोटो भी शामिल किये गये हैं.

18 सेकेंड के वीडियो में बीजेपी ने दिखायी ये चीजें

बीजेपी ने इस वीडियो का हेडलाइन लिखा है- चोरेर मायेर बोड़ो गला यानी चोर की मां जोर से बोलती है. साथ में यह भी लिखा है कि अब तक आपने सिर्फ यह कहावत सुनी थी, आज देख भी लीजिए. 18 सेकेंड के इस वीडियो के साथ बीजेपी ने जो संदेश दिया है, उसमें लिखा है- अब तक चोरी करने वालों को प्रेरित करतीं थीं. अब खुद मैदान में उतर आयीं हैं. उन्होंने खुद बड़ी जिम्मेदारी ले ली है और पार्टी के अन्य नेताओं को भी उत्साहित कर रहीं हैं. अंत में लिखा है- पीसी चोर, भाईपो चोर, तृणमूलेर सबाई चोर. यानी बुआ चोर हैं, भतीजा चोर है, तृणमूल में सभी चोर हैं.

इसे भी पढ़ें

ममता बनर्जी के बाद भाजपा ने किया शक्ति प्रदर्शन, चंद्रकोना में शुभेंदु अधिकारी पर ‘हमले’ के विरोध में निकाली रैली

चुनाव आयोग पर ममता बनर्जी का गंभीर आरोप, कहा- रिकॉर्ड में सुधार नहीं, वोटर के नाम काटने की प्रक्रिया है एसआईआर

कोलकाता में बरसीं ममता बनर्जी, कहा- TMC की ‘रणनीति चोरी’ के लिए I-PAC पर छापे, बीजेपी ने एजेंसियों पर किया कब्जा

बंगाल चुनाव 2026 में परिवर्तन होकर रहेगा, उत्तर बंगाल में बोले शमिक भट्टाचार्य