चंडीतला पुलिस ने सुलझायीं चोरी-छिनतई की दो घटनाएं

अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल करते हुए चंडीतला थाने की पुलिस ने हाल ही में हुई चोरी-छिनतई की दो वारदातों का उद्भेदन किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 8, 2025 1:13 AM

आरोपियों के पास से लाखों रुपये के सोने के गहने बरामद

प्रतिनिधि, हुगली.

अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल करते हुए चंडीतला थाने की पुलिस ने हाल ही में हुई चोरी-छिनतई की दो वारदातों का उद्भेदन किया है. इन मामलों में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लाखों रुपये मूल्य के सोने के आभूषण बरामद किये हैं. गुरुवार को चंडीतला थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कृषाणु राय ने यह जानकारी दी. इस दौरान एसडीपीओ तमाल सरकार, सर्कल इंस्पेक्टर संदीप गांगुली और थाना प्रभारी अनिल कुमार राज भी उपस्थित थे.

पहली वारदात : बाइक सवार लुटेरों ने की लूटपाट : पहली घटना चार जुलाई 2025 को चंडीतला वेटरिनरी अस्पताल के पास हुई थी, जहां एक महिला और उसकी सहेली से तीन बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की थी. इस मामले में सात जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जांच के बाद बंदपुर निवासी इसराइल मंडल और शेख मुस्ताकिन को गिरफ्तार किया गया. दोनों की पहचान टीआइ परेड के जरिए करायी गयी और इनके पास से करीब 13 ग्राम सोने के आभूषण, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गयी. तीसरा आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

दूसरी वारदात : ज्वेलरी दुकान में चोरी : दूसरी घटना सात नवंबर 2024 को बरीजाट्टी स्थित एसपी ज्वेलरी में हुई चोरी से जुड़ी है. इस मामले में केस संख्या 868/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने हावड़ा के श्यामपुर निवासी सुशांत दास उर्फ हेमंत को गिरफ्तार किया है. उसके पास से करीब 60 ग्राम चुराये गये सोने के आभूषण बरामद किये गये हैं.

बोले एएसपी : एएसपी कृषाणु राय ने कहा कि यह सफलता पुलिस की सतर्कता, तेज कार्रवाई और प्रभावी जांच प्रक्रिया का परिणाम है. दोनों मामलों में आगे की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है