बंगाल में चल रहा है पुलिस राज, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता सरकार पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘पुलिस राज चलाने के लिए' आलोचना की और कहा कि संवैधानिक नियमों के बारे में उनके ‘गलत' रूख के कारण ‘अधिनायकवाद' झलक रहा है, जिसका लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है.

By AmleshNandan Sinha | May 4, 2020 3:46 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘पुलिस राज चलाने के लिए’ आलोचना की और कहा कि संवैधानिक नियमों के बारे में उनके ‘गलत’ रूख के कारण ‘अधिनायकवाद’ झलक रहा है, जिसका लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है.

Also Read: Coronavirus : ममता सरकार और केंद्रीय टीम के बीच बंगाल में मौत के आंकड़ों को लेकर ठनी

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा, ‘दुर्भाग्य से पश्चिम बंगाल ‘पुलिस राज्य’ के तौर पर उभर रहा है और अगर किसी ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट डाल दिया जो सत्तारूढ़ दल को पसंद नहीं है तो उसके दरवाजे पर पुलिस पहुंच जा रही है.’ उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि मुख्यमंत्री ‘हकीकत से रू-ब-रू हों’ और कोरोना वायरस महामारी से पीड़ित लोगों को राहत मुहैया कराएं.

धनखड़ ने बनर्जी को पत्र लिखा, ‘कड़वा सत्य यह है कि लोग जानते हैं कि राज्य में कौन हड़पवादी है और सत्ता को संविधान से इतर चला रहा है, कौन सरकार चलाता है और कौन सिंडिकेट. यह एबीसीडी कौन है! यह सब खुला रहस्य है. निश्चित तौर पर मैं उनमें से एक नहीं हूं, मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मुझे राज्य के हालत के बारे में जानकारी है.’

Next Article

Exit mobile version