होटलों व गेस्ट हाउसों के प्रबंधन के साथ पुलिस की हुई बैठक

बागुईहाटी और एयरपोर्ट थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्थानीय होटलों, गेस्ट हाउसों और लॉज के प्रबंधन के साथ एक बैठक आयोजित की गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 26, 2025 1:42 AM

संवाददाता, कोलकाता

बागुईहाटी और एयरपोर्ट थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्थानीय होटलों, गेस्ट हाउसों और लॉज के प्रबंधन के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में डीसी एयरपोर्ट, एसीपी एयरपोर्ट और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

जानकारी के अनुसार, बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी. मुख्य बिंदुओं में शामिल हैं- पहचान पत्र के साथ कमरा देना अनिवार्य, स्टाफ रजिस्टर का सही ढंग से रखरखाव, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल पुलिस को सूचना देना, सीसीटीवी फुटेज को कम से कम 60 दिनों तक सुरक्षित रखना.पुलिस ने निरंतर समन्वय और त्वरित सूचना साझा करने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने की भी घोषणा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है