उत्तर 24 परगना के मेधावी छात्र की मदद को आगे आयी पुलिस

उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूपनगर के छात्र अंकन मंडल ने नीट की परीक्षा में बेहतर रैंक हासिल किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 8, 2025 1:08 AM

कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूपनगर के छात्र अंकन मंडल ने नीट की परीक्षा में बेहतर रैंक हासिल किया है. इससे पहले माध्यमिक परीक्षा में 96 प्रतिशत और उच्च माध्यमिक में 90 प्रतिशत अंक हासिल करने के बाद अब उसने नीट परीक्षा में 810वां रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. हालांकि, इस उपलब्धि के बाद भी आगे की पढ़ाई का खर्च उठाने को लेकर परिवार चिंतित था. इसी बीच, मददगार बनकर सामने आया बशीरहाट पुलिस जिला प्रशासन. पुलिस अधीक्षक डॉ हुसैन मेंहदी रहमान और स्वरूपनगर थाना प्रभारी अरिंदम हालदार सहित अन्य अधिकारियों ने अंकन के गांव पालतापुर पहुंचकर उसे पढ़ाई के लिए जरूरी सामग्री सौंपी. अंकन को एक लैपटॉप, स्टेथोस्कोप और अन्य शैक्षणिक सामग्री दी गयी. इसके अलावा आर्थिक सहायता भी मुहैया करायी गयी. पुलिस अधीक्षक डॉ हुसैन मेंहदी रहमान ने गुरुवार को कहा कि जिले के प्रतिभाशाली लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की मदद करना हमारा कर्तव्य है. पुलिस हमेशा ऐसे छात्रों के साथ है और आगे भी रहेगी. अंकन के पिता भावुक होकर कहते हैं कि बशीरहाट पुलिस अधीक्षक ने जैसे हमारे जैसे गरीब परिवार का साथ दिया, वह हम कभी नहीं भूल सकते.

हम उनके हमेशा ऋणी रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है