मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने लॉन्च की नयी वेबसाइट, अब देख सकेंगे 2002 की मतदाता सूची

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कार्यालय की पुरानी वेबसाइट तकनीकी खराबी के कारण बंद कर दी गयी है. उसकी जगह अब एक नयी वेबसाइट https://ceowestbengal.wb.gov.in/ शुरू की गयी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 1, 2025 1:22 AM

कोलकाता. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कार्यालय की पुरानी वेबसाइट तकनीकी खराबी के कारण बंद कर दी गयी है. उसकी जगह अब एक नयी वेबसाइट https://ceowestbengal.wb.gov.in/ शुरू की गयी है. इस पोर्टल पर साल 2002 की पूरी मतदाता सूची देखी जा सकती है. सोमवार को एसआइआर की घोषणा के बाद वेबसाइट पर एक साथ लाखों लोगों के लॉग इन करने से साइट अस्थायी रूप से क्रैश हो गयी, जिससे उपयोगकर्ताओं में नाराजगी देखी गयी. अब सीईओ कार्यालय ने नयी वेबसाइट को सक्रिय कर दिया है, ताकि मतदाता सूची तक आसानी से पहुंचा जा सके. सीईओ कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, 2002 की मतदाता सूची और एसआइआर से संबंधित सभी गतिविधियां इसी नये पोर्टल पर संचालित की जायेंगी.सबसे पहले https://ceowestbengal.wb.gov.in/ वेबसाइट पर जायें पेज खुलने पर राज्य के सभी जिलों के नाम दिखायी देंगे उस जिले का चयन करें, जहां आप या आपके माता-पिता वर्ष 2002 में मतदाता थे इसके बाद संबंधित जिले के विधानसभा क्षेत्रों की सूची खुलेगी अपने विधानसभा क्षेत्र के नाम पर क्लिक करें वहां से मतदान केंद्र का नाम चुनें और सूची स्क्रॉल कर अपना नाम देख सकते हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है