किसी भी वैध वोटर का नाम सूची से नहीं हटेगा : सीइओ

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीइओ) मनोज कुमार अग्रवाल ने रविवार को साफ कर दिया कि किसी भी वैध वोटर का नाम नहीं कटेगा.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मुख्य चुनाव अधिकारी ने आरोपों को किया खारिज

संवाददाता, कोलकाता

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीइओ) मनोज कुमार अग्रवाल ने रविवार को साफ कर दिया कि किसी भी वैध वोटर का नाम नहीं कटेगा. मतदाता सूची से नाम काटने को लेकर जो आरोप लगाये जा रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है. कहीं से इस बारे में कोई निर्देश नहीं आया है. रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर महानगर के धनधान्य ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में सीइओ मनोज अग्रवाल ने यह बात कही. इस दौरान उन्हें सत्ता पक्ष तृणमूल कांग्रेस व विपक्षी दलों से कई सवालों का सामना करना पड़ा.

तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने पूछा कि यह कहा जा रहा है कि एक से दो करोड़ नाम कट जायेंगे.

इस पर सीइओ अग्रवाल ने कहा कि बाहर राजनीतिक प्रतियोगिता चल रही है. लेकिन आयोग के लिए हर वोटर जरूरी है. किसी को भी ऊपर से कोई निर्देश नहीं है. यदि कोई बीएलओ या अन्य अधिकारी यह कहता है कि ऊपर से निर्देश है, तो कड़ी कार्रवाई होगी. इस आरोप पर कि काम के दबाव में बीएलओ आत्महत्या कर रहे हैं, सीइओ ने कहा कि सभी जिलाधिकारी से बीएलओ की मौत को लेकर रिपोर्ट मांगी गयी थी, लेकिन कहीं से कोई रिपोर्ट नहीं आयी. निर्वाचन आयोग से भी इस बारे में बात की थी. हमारे पास कोई रिलीफ फंड नहीं है. हम यह नहीं कह सकते हैं कि हम दो लाख रुपये देंगे. जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट में लिखना होगा कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की वजह से मौत हुई है. अभी तक किसी जिलाधिकारी ने ऐसी रिपोर्ट नहीं दी है.

हाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जो आरोप लगाये हैं, इस बारे में सीइओ अग्रवाल ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी लगातार सूक्ष्मता से जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने के बाद चुनाव की घोषणा की जायेगी. वोटिंग पूरे जश्न के माहौल में होगी. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AKHILESH KUMAR SINGH

AKHILESH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >