एसआइआर प्रक्रिया शुरू होते ही सापुईपाड़ा में कई घर खाली
दमदम के सापुईपाड़ा कॉलोनी में एसआइआर प्रक्रिया की घोषणा के बाद कई निवासियों ने अपने घर छोड़ दिये हैं. कुछ लोग 10 साल से, तो कुछ 20 साल से इस इलाके में रह रहे थे
संवाददाता, कोलकाता
दमदम के सापुईपाड़ा कॉलोनी में एसआइआर प्रक्रिया की घोषणा के बाद कई निवासियों ने अपने घर छोड़ दिये हैं. कुछ लोग 10 साल से, तो कुछ 20 साल से इस इलाके में रह रहे थे, लेकिन प्रक्रिया की शुरुआत के साथ ही कॉलोनी धीरे-धीरे वीरान होने लगी.
स्थानीय निवासियों का दावा है कि रात होते ही कई लोग डर के मारे अपने घर छोड़ कर चले जाते हैं. सापुईपाड़ा कॉलोनी में करीब 70 घर हैं और सैकड़ों लोग रहते हैं. एसआइआर शुरू होने के बाद कम से कम 10 घरों के लोग कॉलोनी छोड़ चुके हैं. हालांकि, स्थानीय निवासी यह नहीं बता पा रहे कि वे लोग कहां गये हैं.
रेशमा बीबी, जो कई सालों से कॉलोनी में रहती हैं, ने बताया कि एसआइआर की घोषणा के बाद से वहां रहने वाले लोग धीरे-धीरे अपना घर छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग पांच साल, कुछ 10 साल और कुछ 20 साल से कॉलोनी में थे. खासकर जो 20 साल से रह रहे थे, वे रात के अंधेरे में बिना बताये चले गये.रेशमा ने यह भी कहा कि प्रक्रिया की घोषणा के बाद से वह खुद भी दहशत में हैं और नहीं जानती कि आगे क्या होगा. कॉलोनी का यह दृश्य स्थानीय प्रशासन और चुनाव आयोग के लिए भी चिंता का विषय बन गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
