चाहे वे मेरा गला काट दें…, मुर्शिदाबाद में एनआरसी और डिटेंशन सेंटर पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान

Mamata Banerjee on SIR And Detention Center: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा और अमित शाह पर निशाना साधा है. कहा है कि भाजपा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर धार्मिक राजनीति कर रही है. एसआईआर से जुड़ी घटनाओं में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें आधे से ज्यादा हिंदू थे. जिस शाखा पर बैठे हो, उसे मत काटो.

By Mithilesh Jha | December 4, 2025 5:17 PM

Mamata Banerjee on SIR And Detention Center| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एनआरसी और डिटेंशन सेंटर पर गुरुवार को बड़ा बयान दिया है. मुर्शिदाबाद के बहरमपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए ‘बंगाल की अग्निकन्या’ ने कहा कि वह अपने राज्य में एनआरसी और डिटेंशन सेंटर नहीं बनने देंगी. उन्होंने कहा- चाहे वे मेरा गला भी काट दें, तब भी किसी को बाहर नहीं निकाला जायेगा. मैं बंगाल में एनआरसी और निरुद्ध केंद्र स्थापित नहीं होने दूंगी.

ममता ने एसआईआर के मुद्दे पर बीजेपी पर साधा निशाना

एसआईआर के मुद्दे पर उन्होंने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे होने वाली मौतों में आधे से अधिक हिंदू हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि उस डाली को मत काटिये, जिस पर आप बैठे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर मुद्दे पर भाजपा धर्म की राजनीति कर रही है.

बहरमपुर में तृणमूल कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करतीं ममता बनर्जी.

Mamata Banerjee: वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण नहीं

ममता बनर्जी ने वक्फ संपत्ति पर भी अपनी राय जाहिर की. तृणमूल सुप्रीमो ने स्पष्ट कहा कि वक्फ की संपत्तियों पर अतिक्रमण नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है.

भाजपा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर धार्मिक राजनीति कर रही है. एसआईआर से जुड़ी घटनाओं में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें आधे से ज्यादा हिंदू थे. जिस शाखा पर बैठे हो, उसे मत काटो.

ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी कर रही धर्म की राजनीति – ममता बनर्जी

अल्पसंख्यक बहुल मुर्शिदाबाद जिले में एसआईआर के विरोधी आयोजित रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने भाजपा पर विधानसभा चुनाव 2026 से पहले ‘धार्मिक राजनीति’ करने का आरोप लगाया.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ममता का ऐलान- बंगाल में नहीं बनने दूंगी डिटेंशन सेंटर

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि वह बंगाल में एनआरसी या निरुद्ध केंद्र (डिटेंशन सेंटर) की इजाजत नहीं देंगी. भले उनकी गर्दन भी क्यों न काट दी जाये, किसी को भी बंगाल से बाहर नहीं निकाला जायेगा.

इसे भी पढ़ें

बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- 14 साल में टीएमसी सरकार ने 2 करोड़ नौकरियां सृजित की

SIR Form: अभी तक नहीं भरा फॉर्म तो घबराएं नहीं, ईसीआई ने 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है एनुमरेशन फॉर्म भरने की तारीख

SIR का खौफ! बंगाल से भाग रहे बांग्लादेशी नागरिक, हर दिन 150-200 लोगों को वापस भेज रहा बीएसएफ