मुर्शिदाबाद में उग्र प्रदर्शन पर ममता बनर्जी का गैर-जिम्मेदाराना बयान, कहा- अल्पसंख्यकों का गुस्सा ‘जायज’, दंगे भड़काने की साजिश रच रही बीजेपी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल की यात्रा पर रवाना होने से पहले एक गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया है. उन्होंने मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में हुए उग्र प्रदर्शन को जायज ठहराया. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने एसआईआर प्रक्रिया के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त को खरी-खोटी सुनायी. उन्होंने बंगाल चुनाव 2026 से पहले प्रदेश में दंगे भड़काने की साजिश रचने के आरोप लगाये.

By Mithilesh Jha | January 16, 2026 5:48 PM

झारखंड में एक बांग्लाभाषी श्रमिक की मौत की खबर के बाद मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में हुए उग्र प्रदर्शन का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समर्थन किया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर राज्य में दंगे भड़काने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. उत्तर बंगाल रवाना होने से पहले बंगाल की चीफ मिनिस्टर, जो तृणूल कांग्रेस की सुप्रीमो भी हैं, ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा शासित राज्यों में प्रवासी मजदूरों को बांग्ला भाषा बोलने के कारण प्रताड़ित किया जा रहा है.

उत्तर बंगाल रवाना हुईं ममता बनर्जी

ममता बनर्जी प्रशासनिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्तर बंगाल रवाना हुईं. उन्होंने कहा कि भाजपा को एहसास हो गया है कि वह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 में चुनाव नहीं जीत पायेगी. इसलिए वह दंगे भड़काने की साजिश रच रही है.

अल्पसंख्यक समुदाय का गुस्सा ‘जायज’ – ममता बनर्जी

मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में हुए प्रदर्शन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय का गुस्सा ‘जायज’ है. उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन प्रवासी श्रमिकों के खिलाफ हिंसा की बार-बार होने वाली घटनाओं के कारण हुआ.

मुर्शिदाबाद में लोगों ने एनच-12 को किया जाम

इधर, पुलिस ने बताया कि मुर्शिदाबाद के स्थानीय लोगों ने अन्य राज्यों में जिले के प्रवासी श्रमिकों पर कथित हमलों के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग 12 को अवरुद्ध कर दिया. टायर जलाकर प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से एनएच-12 पर लंबा जाम लग गया.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रदर्शनकारी बोले- बांग्ला बोलने की वजह से हो रहे प्रवासी श्रमिकों पर हमले

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मुर्शिदाबाद जिले के प्रवासी श्रमिकों पर अन्य राज्यों में सिर्फ इसलिए अत्याचार हो रहा है, क्योंकि वे बांग्ला बोलते हैं. उधर, एक अधिकारी ने बताया कि काम की तलाश में झारखंड गये मुर्शिदाबाद के एक निवासी की मौत की खबर फैलने के बाद बेलडांगा में प्रदर्शन हुए.

एसआईआर की वजह से 100 लोगों की जान जाने का दावा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 के मद्देनजर चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि इसकी वजह से ‘चिंता के कारण लगभग 100 लोगों की जान चली गयी’ है.

ममता बनर्जी ने चुनाव आयुक्त को दी नसीहत

एसआईआर विवाद के बीच बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार से कहा कि अपने पद की गरिमा और निष्पक्षता की रक्षा करें, तभी लोग आपका सम्मान करेंगे.

इसे भी पढ़ें

बंगाल के मजदूर की झारखंड में मौत, मुर्शिदाबाद में गुस्साये लोगों ने रेलवे ट्रैक और हाई-वे को किया जाम

आई-पैक रेड केस : मुश्किल में ममता बनर्जी! सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, पढ़ें ईडी और टीएमसी चीफ के वकीलों की दलीलें