ममता बनर्जी, अब मैं आपको कोर्ट में देख लूंगा, बोले विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर बड़ी बात कही है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कोयला घोटाला को लेकर उनके खिलाफ जो बयान दिया था, उसके लिए वह चीफ मिनिस्टर को कोर्ट में घसीटेंगे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी कोयला घोटाला मामले में एक बयान देकर मुश्किलों में घिर गयीं हैं. वह पूरी तरह से असमंजस में दिख रहीं हैं. मानहानि नोटिस का जवाब देने के लिए उनको जो समयसीमा दी गयी थी, वह खत्म हो चुकी है. ममता बनर्जी उसका जवाब नहीं दे पा रहीं हैं, क्योंकि वह मुश्किल में हैं. ये बातें पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहीं हैं.
ममता बनर्जी ने जो आरोप लगाये हैं, बेबुनियाद हैं – शुभेंदु अधिकारी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोयला तस्करी मामले में बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी ने उन पर जो आरोप लगाये हैं, वे बेबुनियाद हैं. मनगढ़ंत हैं. शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री को भेजा था मानहानि का नोटिस
नेता प्रतिपक्ष ने पिछले दिनों ममता बनर्जी को मानहानि का नोटिस भेजा था. उन्होंने नोटिस की कॉपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा था कि अगर 72 घंटे के अंदर उनके नोटिस का जवाब नहीं मिला, तो वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. आज उन्होंने कहा कि जवाब देने की समयसीमा समाप्त हो चुकी है. अब वह ममता बनर्जी से अदालत में मिलेंगे.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ममता बनर्जी पूरी तरह असमंजस में – शुभेंदु अधिकारी
नंदीग्राम के विधायक ने कहा- ममता बनर्जी पूरी तरह असमंजस में दिख रही हैं. मेरी ओर से भेजे गये मानहानि नोटिस का जवाब देने के लिए उन्हें जो समय दिया गया था, वह अब खत्म हो चुका है. मुश्किल में होने के कारण वह जवाब नहीं दे पा रही हैं. अपने आचरण से मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि मेरे कोयला घोटाले में शामिल होने को लेकर लगाये गये उनके काल्पनिक आरोप उनकी अस्वस्थ मानसिक स्थिति की उपज हैं.
शुभेंदु ने ममता बनर्जी को 72 घंटे का दिया था अल्टीमेटम
शुभेंदु अधिकारी ने गत शुक्रवार को मुख्यमंत्री को कानूनी नोटिस भेजकर 72 घंटे में सबूत के साथ यह साबित करने को कहा था कि वह (शुभेंदु) कोयला तस्करी मामले में शामिल हैं. यदि ऐसा नहीं किया, तो वह दीवानी और फौजदारी दोनों तरह की मानहानि की कार्यवाही शुरू करेंगे. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस या सीएम ममता बनर्जी की ओर से शुभेंदु की इस धमकी पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
क्या है पूरा मामला?
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने 8 और 9 जनवरी को सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया था कि कोयला घोटाले के पैसे जगन्नाथ के जरिये शुभेंदु अधिकारी तक जाते हैं और शुभेंदु के जरिये ये पैसे अमित शाह तक पहुंचते हैं. इससे नाराज शुभेंदु ने कहा था कि ममता बनर्जी को इसका सबूत पेश करना होगा या माफी मांगनी होगी. भाजपा नेता ने 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वह ममता बनर्जी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.
इसे भी पढ़ें
चुनावी रण में उतरने से पहले सियासी हलचल तेज, सीआरपीएफ की अतिरिक्त कंपनी बंगाल पहुंची
ममता बनर्जी के बाद शुभेंदु अधिकारी ने भी ज्ञानेश को लिखा पत्र, आरोप को बताया बेबुनियाद
