मैं धर्मनिरेपेक्ष हूं, बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी का बड़ा बयान, कहा- SIR के बहाने लोगों को किया जा रहा परेशान
Mamata Banerjee News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सही मायने में वही धर्मनिरपेक्ष हैं. वह सभी धर्मों के कार्यक्रमों में शामिल होतीं हैं. तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि जब वह सिखों के कार्यक्रम में जाती हैं, तो कोई सवाल नहीं उठता. वहीं, उनके ईद के कार्यक्रम में शामिल होने पर कुछ लोग सवाल खड़े करने लगते हैं.
Table of Contents
Mamata Banerjee News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले साल बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बयान दिया है. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा है कि वह सभी धर्मों के कार्यक्रमों में शामिल होतीं हैं. वह गुरुद्वारा जाती हैं, तो कोई सवाल नहीं उठता, लेकिन अगर वह ईद के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाती हैं, तो कुछ लोगों को आपत्ति होती है.
मुझ पर लगाते हैं तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप – ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने पहली बार कहा कि लोग उन पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का गलत आरोप लगाते हैं. ये आरोप गलत हैं. निराधार हैं. वह सही मायने में धर्मनिरपेक्ष हैं. ममता बनर्जी ने बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले राज्य में कराये जा रहे एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोला.
Mamata Banerjee News: एसआईआर की वजह से 50 लोगों की हो गयी मौत
ममता बनर्जी ने कहा कि एसआईआर करवाकर लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. एसआईआर प्रक्रिया के दौरान एक महीने में 50 से अधिक लोगों की जान चली गयी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर इलेक्शन कमीशन (ईसीआई) लोगों को जान-बूझकर परेशान कर रहा है.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
‘दुर्गा आंगन’ की ममता बनर्जी ने रखी आधारशिला
ममता बनर्जी कोलकाता के न्यू टाउन में देवी दुर्गा को समर्पित एक सांस्कृतिक परिसर ‘दुर्गा आंगन’ की आधारशिला रखने के लिए आयोजित समारोह को संबोधित कर रहीं थीं. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने यह नहीं बताया कि किसने उन पर ये आरोप लगाये हैं, लेकिन विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अक्सर उन पर मुसलमानों के तुष्टीकरण का आरोप लगाती है.
इसे भी पढ़ें
तृणमूल विधायक ने बाधित की SIR की सुनवाई, इलेक्शन कमीशन ने कहा- BLA को दूर रखें
अमित शाह के बंगाल दौरे से पहले एसआईआर पर सिब्बल का तंज, कहा- 33 बीएलओ की मौत ठीक है?
