सीएम व उनके विशेष समुदाय ने राज्य में पैदा कर दी है आपातकाल जैसी परिस्थिति : शुभेंदु

प्रदेश भाजपा की ओर से राज्य में संविधान हत्या दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. मौके पर विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला.

By BIJAY KUMAR | June 25, 2025 11:19 PM

कोलकाता.

देश में आपातकाल लागू होने की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने को कहा था. हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि बंगाल सरकार द्वारा ऐसा कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जायेगा. वहीं, बुधवार को प्रदेश भाजपा की ओर से राज्य में संविधान हत्या दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. मौके पर विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला. बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में श्री अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी और उनके विशेष समुदाय के लोगों ने बंगाल में आपातकाल जैसे हालात पैदा कर दिये हैं. उन्होंने कहा : राज्य में भी आपातकाल जैसी स्थिति चल रही है. ममता बनर्जी की पुलिस, प्रशासन, तृणमूल कार्यकर्ताओं व एक खास समुदाय के लोगों द्वारा यहां भी हर दिन, हर पल संविधान की हत्या हो रही है. तृणमूल कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विधानसभा में विपक्षी पार्टी के विधायकों पर हमले किये जा रहे हैं. विपक्ष के नेता से भद्दी भाषा में बात की जाती है. शिखा चटर्जी, अग्निमित्रा पॉल सहित अन्य महिला विधायकों पर व्यक्तिगत हमले किये जा रहे हैं. ऐसी अराजक सरकार देश में किसी भी राज्य में नहीं है.

बंगाल में घुसपैठियों के भी बनाये गये वोटर व आधार कार्ड

भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने दूसरे राज्यों में बंगाली भाषी लोगों को प्रताड़ित करने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि यहां की तृणमूल सरकार ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले बांग्लादेशी व रोहिंग्याओं के वोटर व आधार कार्ड बनवा दिये हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार के दौरान पश्चिम बंगाल में शुरू हुआ घुसपैठ सिंडिकेट दूसरे राज्यों में बंगालियों की दुर्दशा का कारण बनता जा रहा है. बुधवार को पत्रकारों के सवाल के जवाब में श्री अधिकारी ने कहा कि म्यांमार और बांग्लादेश से आये घुसपैठिये भी बांग्ला बोलते हैं. ममता बनर्जी को स्पष्ट करना चाहिए कि यह भारतीयों की बांग्ला भाषा है या रोहिंग्याओं की? भारतीयों की रक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं. चाहे वे किसी भी धर्म के हों, कोई भी भाषा बोलते हों.

ऐसी परिस्थिति के लिए ममता सरकार जिम्मेदार : शंकर घोष

इस संबंध में भाजपा संसदीय दल के नेता शंकर घोष ने कहा कि इस प्रकार की परिस्थिति के लिए स्वयं सीएम ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं. तृणमूल सरकार की वजह से दूसरे राज्यों में बंगालियों को इस दुविधा का सामना करना पड़ रहा है. अवैध रूप से देश में आनेवाले बांग्लादेशियों व रोहिंग्याओं के लिए पश्चिम बंगाल स्वर्ग बन गया है. बंगाल में घुसपैठियों को आसानी से आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र और यहां तक कि जन्म प्रमाण पत्र मिल जा रहा है, जिसकी वजह से वे फर्जीवाड़ा करके अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करा रहे हैं. यही कारण है कि दूसरे राज्यों में जाने पर भारतीय बंगालियों को भी इस दुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

बंगाल में भी 1975 के आपातकाल जैसी परिस्थिति : अमित मालवीय

भाजपा नेता व आइटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि तृणमूल भी उसी वंशवादी और तानाशाही मानसिकता का प्रतीक है, जिसने 1975 में देश पर आपातकाल थोपा था. उन्होंने यह प्रतिक्रिया आपातकाल को लेकर तृणमूल सांसद और पूर्व पत्रकार सागरिका घोष की टिप्पणी पर दी. मालवीय ने बुधवार को अपने एक्स हैंडल पर कहा कि तृणमूल सांसद सागरिका घोष द्वारा आपातकाल का बचाव करना चौंकाने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि तृणमूल उसी वंशवादी और अधिनायकवादी सोच की शाखा है, जो असहमति से डरती है और अधीनता में विश्वास रखती है. उन्होंने आरोप लगाया कि सागरिका घोष ने जान-बूझकर आपातकाल के दौरान हुई कई अहम घटनाओं पर चुप्पी साध ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है