हमले के बाद अब और कड़ी की जायेगी ज्योतिप्रिय की सुरक्षा

राज्य के पूर्व मंत्री व हाबरा के तृणमूल विधायक ज्योतिप्रिय मल्लिक पर सॉल्टलेक में उनके घर में घुसकर हमला करने की घटना के बाद पुलिस प्रशासन सकते में आ गयी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 4, 2025 1:46 AM

संवाददाता, कोलकाता

राज्य के पूर्व मंत्री व हाबरा के तृणमूल विधायक ज्योतिप्रिय मल्लिक पर सॉल्टलेक में उनके घर में घुसकर हमला करने की घटना के बाद पुलिस प्रशासन सकते में आ गयी है. उनके घर के सामने भी अतिरिक्त गार्ड तैनात करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही इस मामले में आरोपी को थाने से ही मुक्ति मिल गयी है. जानकारी के मुताबिक, तृणमूल विधायक का सॉल्टलेक में आवास के नीचले तल में उनका एक ऑफिस है. आरोप है कि ऑफिस में प्रवेश करने के समय ही अचानक अभिषेक नामक एक शख्स ने हमला कर दिया. घटना के बाद विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से इसे लेकर सुरक्षा बढ़ाने पर जोर दिया गया है.

मालूम हो कि ज्योतिप्रिय मल्लिक हाबरा से सीधा सॉल्टलेक अपने आवास पहुंचे थे, तो इस दौरान उनके मकान के नीचे एक दफ्तर है और दफ्तर में जाने के दौरान ही उन पर युवक ने हमला कर दिया. उसने उनके मुंह और पेट पर जोरदार वार किया. वह सड़क पर ही गिर पड़े. उनकी चीख सुनकर उनके कर्मचारी दौड़े और उन्हें बचाया गया. आरोपी को हिरासत में लिया गया है. खबर पाकर मौके पर पहुंची विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में पता चला कि वह मानिसक रूप से बीमार है, जिसके बाद पुलिस ने उसे उसके परिजनों को सौंप दिया.

तृणमूल विधायक की सुरक्षा में उनके साथ हमेशा दो सुरक्षाकर्मी रहते हैं और घर पर हमेशा दो सुरक्षाकर्मी रहते हैं. अब उनकी सुरक्षा और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

हालांकि पुलिस की ओर से इसे लेकर कुछ स्पष्ट बयान नहीं आया है. सूत्रों के मुताबिक, हमले के दौरान युवक ने नौकरी की बात की थी. इस बारे में ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा है कि उन्होंने सुना है वह लड़का उनके पास नौकरी मांगने आया था, लेकिन उसे नौकरी कैसे दे सकते हैं, अगर वह किसी भी मामले में मदद मांगता है, तो उसकी मदद ज़रूर करूंगा, उसे नौकरी देना हमारे हाथ में नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है