उच्च माध्यमिक सेमेस्टर-3 के परिणाम आज होंगे जारी

हायर सेकेंडरी सेमेस्टर-3 के नतीजे शुक्रवार को घोषित किये जायेंगे. यह पहली बार है, जब सेमेस्टर सिस्टम में परीक्षा आयोजित की गयी है. इसके पहले चरण के नतीजे शुक्रवार को घोषित किये जायेंगे.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 31, 2025 2:27 AM

संवाददाता, कोलकाता

हायर सेकेंडरी सेमेस्टर-3 के नतीजे शुक्रवार को घोषित किये जायेंगे. यह पहली बार है, जब सेमेस्टर सिस्टम में परीक्षा आयोजित की गयी है. इसके पहले चरण के नतीजे शुक्रवार को घोषित किये जायेंगे. दोपहर 12:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. फिर दोपहर दो बजे से वेबसाइट पर नतीजे उपलब्ध होंगे.

हायर सेकेंडरी परीक्षा आठ सितंबर को शुरू हुई और 22 सितंबर तक चली. बोर्ड की बैठक में कहा गया कि देश में पहली बार बंगाल में कक्षा 12वीं में यह सेमेस्टर सिस्टम की शुरुआत हुई है. मालूम हो कि इस साल 6.60 लाख विद्यार्थियों का नामांकन किया गया था. इनमें से 98.42 प्रतिशत परीक्षा में शामिल हुए. बोर्ड का दावा है कि 1.58 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. वर्ष 2014 के बाद यह पहली बार है जब यह संख्या इतनी कम आयी है.

इस बार परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की गयी थी. कुल छह लाख 60 हजार 443 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य शुक्रवार को दोपहर 12 बजे रिजल्ट घोषित करेंगे. वेबसाइट https://result.wb.gov.in पर जाकर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. दोपहर दो बजे तक रिजल्ट डाउनलोड व प्रिंट किये जा सकते हैं. छात्र को अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन करना होगा. फिर संबंधित स्कूल के हेडमास्टर इस पर स्टाम्प लगाकर साइन करेंगे और छात्र को सौंप देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है