महेशतला : वृद्धा की अधजली लाश मिली, बेटे पर हत्या का आरोप

दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला थाना क्षेत्र में एक वृद्धा को जलाकर उसकी हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उसके बेटे को गिरफ्तार किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 27, 2025 1:20 AM

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला थाना क्षेत्र में एक वृद्धा को जलाकर उसकी हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. मृतका की पहचान बिजली घोष (80) के रूप में हुई है. आरोपी बेटे का नाम संजय घोष (50) है. सूत्रों के अनुसार, बिजली घोष अपने पति मृत्युंजय घोष के निधन के बाद बेटे संजय के साथ अकेले रहती थीं. संजय को मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. पड़ोसियों का आरोप है कि संजय पहले भी कई बार अपनी मां पर अत्याचार कर चुका था और कुछ समय पहले उसने उनके सिर पर गंभीर चोट भी पहुंचायी थी. बताया गया है कि शुक्रवार को पूरे दिन बारिश होती रही, जिससे शाम होते-होते इलाका लगभग सुनसान हो गया था. रात में स्थानीय लोगों ने वृद्धा के घर से धुआं निकलते देखा था. कुछ लोगों ने यह भी बताया कि शनिवार सुबह से घर से एक अजीब सी दुर्गंध आ रही थी. जब लोग घर के पास पहुंचे, तो देखा कि दरवाजे और खिड़कियां पूरी तरह से बंद थीं और अंदर से धुआं निकल रहा था. स्थानीय निवासियों ने तुरंत महेशतला थाने और बजबज फायर ब्रिगेड को सूचना दी. पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई. अंदर वृद्धा अधजली अवस्था में बिस्तर पर पड़ी मिली, जबकि संजय पास के कमरे में लेटा हुआ था.

वृद्धा को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के सटीक कारण का पता चलेगा. घटना के बाद पुलिस ने संजय को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है