उलबेड़िया में गैस टैंकर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

उलबेड़िया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोड़ाकलतला इलाके में एक गैस टैंकर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 29, 2025 1:39 AM

संवाददाता, हावड़ा.

उलबेड़िया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोड़ाकलतला इलाके में एक गैस टैंकर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. आग की खबर पाकर दमकल के दो इंजन मौके पर पहुंचे और एक घंटे में आग को बुझा दिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह आठ बजे हल्दिया से गैस लेकर एक टैंकर पानागढ़ जा रहा था. उलबेड़िया के जोड़ाकलतला क्रॉसिंग के पास टैंकर खड़ा था कि इसी समय एक लॉरी टैंकर से टकरा गयी, जिससे टैंकर में आग लग गयी. आग लगते ही चालक टैंकर से कूद गया. इस घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के कोलकाता की ओर आने वाले लेन पर ट्रैफिक जाम हो गया. वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. आग बुझाने के बाद टैंकर को वहां से हटाया गया और इसके बाद ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है