फायरिंग केस में मुख्य आरोपी का दोस्त अरेस्ट

हरिदेवपुर गोलीकांड मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम बाप्पा दास है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 5, 2025 1:56 AM

कोलकाता. हरिदेवपुर गोलीकांड मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम बाप्पा दास है. सोमवार रात पुलिस ने उसे बालीगंज क्षेत्र से पकड़ा. आरोप है कि गोलीकांड के मुख्य आरोपी बबलू घोष को हथियार बाप्पा ने ही उपलब्ध कराया था. घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे हरिदेवपुर के कालीपद मुखर्जी रोड पर हुई थी. बाइक सवार दो युवकों ने महिला मौसमी हल्दर को पीछे से गोली मार दी. गोली सीधे उसकी पीठ में लगी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी. स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से उसे पहले एमआर बांगुर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर बाद में एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी स्थिति अब भी गंभीर बतायी जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने बहुत नजदीक से फायरिंग की और मौके से फरार हो गये. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी दिन बबलू घोष को गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि हथियार बाप्पा दास ने मुहैया कराया था. इसके बाद पुलिस ने देर रात बाप्पा को बालीगंज से धर दबोचा. अब पुलिस यह जांच कर रही है कि घटना के समय बाप्पा मौके पर मौजूद था या नहीं. अभी तक गोली चलाने की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस का मानना है कि मामला पुराने विवाद या निजी रंजिश से जुड़ा हो सकता है. सूत्रों के अनुसार, गोली चलाने वाला युवक महिला का परिचित था और दोनों के बीच कुछ समय से तनावपूर्ण संबंध चल रहे थे. पुलिस इसी कोण से जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है