बांकुड़ा रेलवे स्टेशन से पांच नाबालिग बरामद
आरपीएफ ने किशोर न्याय अधिनियम के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं.
बांकुड़ा. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने सोमवार को रेलवे स्टेशन से पांच नाबालिग लड़कों को बरामद कर उन्हें चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया. सभी लड़के बिना परिवार को सूचना दिए अपने घर से निकल आये थे. आरपीएफ ने यह कार्रवाई ऑपरेशन ‘नन्हे फरिश्ते’ के तहत की. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के एसआई एके पांडे, एएसआई एम कुमार, एचसी बलराम दास, एचसी वीके तिवारी, एसके मंडल, एचसी आर कुमार, सीटी बी बाउरी और एलएचसी के मुखर्जी की टीम सोमवार सुबह नियमित जांच पर निकली थी. इसी दौरान टीम ने बांकुड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पांच नाबालिग लड़कों को असहज अवस्था में इधर-उधर घूमते हुए देखा. शंका होने पर जब आरपीएफ ने उनसे पूछताछ की, तो लड़कों ने अपने नाम-पते बताए और स्वीकार किया कि वे बिना बताए घर से चले आए हैं. इसके बाद आरपीएफ ने सभी को सुरक्षा में लेकर पोस्ट पर लाया और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायीं. आरपीएफ ने किशोर न्याय अधिनियम के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं.बच्चों की स्वास्थ्य जांच बांकुड़ा रेलवे अस्पताल में करायी गयी.
तत्पश्चात चाइल्ड हेल्पलाइन बांकुड़ा और उनके परिवारों को फोन पर सूचना दी गयी. सभी औपचारिकताओं के बाद पांचों नाबालिगों को आगे की देखरेख और पुनर्वास की प्रक्रिया के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन बांकुड़ा को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
