मोटरसाइकिल की टक्कर से इंजन वैन पलटा, दो जख्मी

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर- बालासोर राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर बेलदा थाने के श्यामपुरा इलाके में एक मोटरसाइकिल और इंजन वैन में टक्कर हो गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | January 16, 2026 2:14 AM

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर- बालासोर राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर बेलदा थाने के श्यामपुरा इलाके में एक मोटरसाइकिल और इंजन वैन में टक्कर हो गयी. इस दौरान दो लोग जख्मी हो गये. गौरतलब है कि नारायणगढ़ से बेलदा की ओर जा रही एक मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी एक इंजन रिक्शा से टकरा गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि इंजन वैन राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पलट गया. बाइक सवार मोटरसाइकिल से छिटककर गिर गया और बुरी तरह से जख्मी हो गया. सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और बेलदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और फिर घायल बाइक सवार को रेस्क्यू कर इलाज के लिए बेलदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भेजा. घायल बाइक सवार की हालत गंभीर होने के कारण उसे आनन-फानन में मेदिनीपुर मेडिकल कालेज एंड अस्पताल में स्थानांतरित किया गया.

दुर्घटना के बाद बेलदा थाने की पुलिस ने मोटरसाइकिल व इंजन वैन को जब्त किया. पुलिस घटना की जांच करते हुए इंजन वैन के चालक की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है