एसआइआर की बैठक से दूर रहेंगे बाढ़ग्रस्त जिलों के डीएम
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के एक सूत्र ने बताया कि केवल जिलाधिकारी ही नहीं, बल्कि उनके अधीनस्थ अधिकारी, जिन्हें चुनावी कार्यों के लिए तैनात किया गया था, उन्हें भी बैठक में शामिल होने से छूट दी गयी है.
कोलकाता. उत्तर बंगाल के पहाड़ी, तराई और डुआर्स क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश और भूस्खलन के चलते जिलाधिकारी बुधवार को होनेवाली महत्वपूर्ण एसआइआर समीक्षा बैठक में शामिल नहीं होंगे. यह बैठक राज्य में चुनाव आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित की जा रही है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के एक सूत्र ने बताया कि केवल जिलाधिकारी ही नहीं, बल्कि उनके अधीनस्थ अधिकारी, जिन्हें चुनावी कार्यों के लिए तैनात किया गया था, उन्हें भी बैठक में शामिल होने से छूट दी गयी है.
निर्णय लिया गया है कि केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम और राज्य के सीईओ बाद में इन जिलों में स्थिति सुधारने के बाद जिलाधिकारियों और उनके अधीनस्थ अधिकारियों के साथ अलग से आभासी बैठक करेंगे. सीईओ कार्यालय के सूत्र ने कहा कि उत्तर बंगाल के जिलाधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी बैठक में शामिल नहीं होंगे, ताकि वे अपने जिलों में आपदा के बाद बचाव, राहत, पुनर्वास और अन्य संबंधित गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें. बैठक की अध्यक्षता उपनिर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश भारती करेंगे, जो सात अक्तूबर की रात को कोलकाता पहुंचेंगे. उनके साथ आयोग के सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी होंगे. आठ अक्टूबर को सुबह 10 बजे बैठक शुरू होगी, जबकि नौ अक्टूबर को वरिष्ठ ईसीआइ अधिकारियों की टीम कुछ जिलों का दौरा कर सीधे जिला स्तर के चुनाव अधिकारियों से बातचीत करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
