देव दीपावली आज, बाजे कदमतला घाट पर मेयर करेंगे उद्घाटन
महानगर के बाबू घाट से सटे बाजे कदमतला घाट पर बुधवार को देव दीपावली का भव्य आयोजन किया जायेगा.
25 से 30 हजार दीयों से जगमग होगा घाट स्वच्छता व भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना कार्यक्रम का उद्देश्य
संवाददाता, कोलकाता
महानगर के बाबू घाट से सटे बाजे कदमतला घाट पर बुधवार को देव दीपावली का भव्य आयोजन किया जायेगा. कोलकाता नगर निगम और जय चंडी ठाकुरानी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में यह आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्सव मनाया जायेगा. मेयर फिरहाद हकीम इस भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. यह आयोजन लगातार तीसरे वर्ष हो रहा है, जिसका उद्देश्य घाट की स्वच्छता और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना है. बाजे कदमतला स्थित गंगा घाट को इस दिन 25,000 से 30,000 मिट्टी के दीयों से जगमग किया जायेगा. शाम 6:15 बजे से 7:00 बजे के बीच शास्त्रोक्त विधि से भव्य गंगा आरती होगी. कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए इस बार विशेष महिला ढाकी कलाकारों की टीम मौजूद रहेगी. इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद (भोग) का वितरण किया जायेगा, जिसमें मुख्य रूप से पुलाव, आलू दम और खीर शामिल होंगे. कार्यक्रम में 800 से 1000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. कार्यक्रम में मेयर फिरहाद हकीम के साथ निगम की चेयरपर्सन माला राय, मेयर परिषद के सदस्य तथा गंगा आरती के चेयरमैन तारक सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
