हॉस्टल का गेट रात 10 बजे तक खुला रखने की मांग
शनिवार को दोनों छात्रावासों के मुख्य दरवाजे बंद होने के बाद प्रदर्शनकारी छात्रों ने ताला तोड़ दिया और प्रदर्शन करने लगे.
कोलकाता. जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) के जूनियर विद्यार्थियों ने प्रशासन के सामने हॉस्टल के गेट रात 10 बजे तक खुला रखने की मांग की है. शनिवार को दोनों छात्रावासों के मुख्य दरवाजे बंद होने के बाद प्रदर्शनकारी छात्रों ने ताला तोड़ दिया और प्रदर्शन करने लगे. जेयू के अंतरिम कुलपति के कार्यालय पर छात्रों ने ताला लगा दिया था. छात्रों ने वीसी के सामने प्रस्ताव रखा कि उनके हॉस्टल की अव्यवस्थाएं ठीक करने के साथ गेट रात 10 बजे तक खुले रखें, ताकि उसमें रहने वालों को कोई परेशानी न हो. सूत्रों के अनुसार बाद में प्रदर्शनकारी छात्रों ने अंतरिम कुलपति भास्कर गुप्ता के कार्यालय का ताला खोल दिया. वे अंतरिम कुलपति से मांग कर रहे हैं कि जिन दो छात्रावासों में प्रथम वर्ष के छात्र रहते हैं, यानी कि न्यू ब्लॉक और ओल्ड पीजी हॉस्टल के मुख्य दरवाजे 10 बजे तक खुले रखे जायें. एक दूसरे के बगल में स्थित इन दोनों छात्रावासों के बीच दिन और रात की आवाजाही की सुविधा उपलब्ध करायी जानी चाहिए. इसके साथ ही छत का दरवाजा भी खुला रखना होगा. हालांकि इन पर अभी कोई फाइनल फैसला नहीं हुआ है. छात्रों के डीन रजत राय ने बताया कि इस मामले पर अगले सोमवार को छात्र कल्याण बोर्ड की बैठक में चर्चा की जायेगी. इसके बाद कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा. वहीं, एसएफआइ मांग कर रही है कि प्रथम वर्ष के छात्रावास का प्रवेश द्वार रात 10 बजे के बजाय 11 बजे तक खुला रखा जाये. आवश्यकतानुसार विद्यार्थियों के लिए प्रात 11 बजे के बाद आने-जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए. विश्वविद्यालय के एक एसएफआइ नेता ने कहा कि पिछले वर्ष प्रथम वर्ष के एक छात्र की मौत को ध्यान में रखते हुए यदि आवश्यक हो तो 11 बजे के बाद छात्रावास छोड़ने का मुद्दा छात्रावास अधीक्षक से उचित बातचीत और पहचान पत्र दिखाकर सुलझाया जाना चाहिए. हालांकि, विश्वविद्यालय प्राधिकारियों को सतर्क रहना चाहिए, ताकि कोई भी वरिष्ठ छात्र या छात्रावास में रहने वाले अन्य छात्र प्रथम वर्ष के छात्रावास में प्रवेश न कर सकें. हॉस्टल में रहने वाले छात्र कुछ छूट मांग रहे हैं. अब सोमवार की बैठक के बाद अंतिम फैसला लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
