चितपुर का निवासी 103 ग्राम हेरोइन के साथ हुआ अरेस्ट
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बापी ठाकुर उर्फ दूधनाथ ठाकुर के रूप में हुई है. वह चितपुर थाना क्षेत्र के लॉकगेट रोड का निवासी है.
ओडिशा में ड्रग्स सप्लाई के फिराक में था आरोपी कोर्ट ने 24 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा कोलकाता. कोलकाता से ओडिशा में मादक पदार्थों की आपूर्ति करने वाले गिरोह के एक सदस्य को मैदान थाने की पुलिस ने लालबाजार की एंटी नारकोटिक्स सेल के साथ संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बापी ठाकुर उर्फ दूधनाथ ठाकुर के रूप में हुई है. वह चितपुर थाना क्षेत्र के लॉकगेट रोड का निवासी है. पुलिस ने गुरुवार देर रात आरोपी को बाबूघाट बस स्टॉप से गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान उसके पास से 103 ग्राम हेरोइन और 600 रुपये नकद बरामद किये गये. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार देर रात बाबूघाट बस स्टॉप पर एक व्यक्ति ओडिशा जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे रोका और जांच की. तलाशी के दौरान उसके पास से 103 ग्राम पीले रंग का पाउडर बरामद हुआ, जिसे जांच में हेरोइन पाया गया. पुलिस को आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन भी मिला है. पूछताछ में सामने आया है कि बरामद हेरोइन उसे उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव के एक ड्रग्स सप्लायर से मिली थी, जिसे वह ओडिशा के पारादीप में सप्लाई करने जा रहा था. आरोपी को शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 24 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ के जरिए बनगांव और सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय अन्य ड्रग्स तस्करों तक पहुंचने की कोशिश की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
