बंगाल में ‘महाजंगलराज’, 2026 में बनायें डबल इंजन की सरकार, नदिया की जनता से पीएम मोदी की अपील
PM Modi News: पीएम मोदी ने परिवर्तन संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा- टीएमसी चाहे जितना विरोध करे, वह लोगों को बंधक नहीं बना सकती. उन्हें कष्ट नहीं दे सकती. वह बंगाल के विकास को नहीं रोक सकती. परिवर्तन संकल्प सभा इस वर्ष पश्चिम बंगाल में ऐसी चौथी सभा है.
PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से नदिया जिले में आयोजित एक रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ‘महाजंगलराज’ चल रहा है. इसे खत्म किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बंगाल में इस बार डबल इंजन की सरकार बनाइए, ‘महाजंगलराज’ खत्म होगा. पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विरोध करने के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) राज्य की जनता को कष्ट दे रही है.
जनसभा को संबोधित करने नदिया नहीं जा पाये प्रधानमंत्री
पीएम मोदी शनिवार को नदिया जिले के ताहिरपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करने के लिए बंगाल पहुंचे थे. हालांकि, कोहरे की वजह से उनका हेलीकॉप्टर कोलकाता से ताहिरपुर के लिए उड़ान नहीं भर सका. पीएम ने कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट के लाउंज से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ताहिरपुर की जनसभा को संबोधित किया. इस अवसर पर पीएम मोदी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण राज्य के विकास में बाधा बन चुके हैं.
लोगों को बंधक नहीं बना सकती टीएमसी – पीएम मोदी
रैली स्थल पर घने कोहरे के कारण प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर वहां बने अस्थायी हेलीपैड पर नहीं उतर सका, जिसके बाद उन्हें वापस कोलकाता एयरपोर्ट लौटना पड़ा. पीएम मोदी ने परिवर्तन संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा- टीएमसी चाहे जितना विरोध करे, वह लोगों को बंधक नहीं बना सकती. उन्हें कष्ट नहीं दे सकती. वह बंगाल के विकास को नहीं रोक सकती. परिवर्तन संकल्प सभा इस वर्ष पश्चिम बंगाल में ऐसी चौथी सभा है.
पीएम का दावा – बंगाल से खत्म कर देंगे ‘महाजंगलराज’
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि वह बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का ‘महाजंगलराज’ खत्म कर देंगे. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि बंगाल में ‘कट मनी और कमीशन’ की प्रथा का बोलबाला है. इसकी वजह से बंगाल में विकास थम गया है. पीएम ने कहा कि क्षेत्र के लिए ‘अच्छी नीयत, योजनाओं और धन’ की कोई कमी नहीं है.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
PM Modi News: प्रधानमंत्री ने किया चुनाव प्रचार का शंखनाद
बंगाल में भाजपा के चुनाव प्रचार का शंखनाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा- मैं बंगाल के विकास के लिए अपनी पूरी ताकत लगाना चाहता हूं. भाजपा को एक मौका देकर डबल इंजन सरकार बनाएं.
बंगाल में बिहार चुनाव परिणाम का जिक्र
पीएम मोदी ने हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की प्रचंड जीत का जिक्र भी किया. कहा कि बिहार के चुनाव परिणाम पड़ोसी बंगाल में पार्टी के भाग्य पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव परिणामों ने बंगाल में भाजपा की जीत के दरवाजे खोल दिये हैं, क्योंकि सभी जानते हैं कि गंगा बिहार से बंगाल की ओर बहती है.
तृणमूल कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति चाहते हैं बंगाल के लोग
प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल की जमीनी हकीकत यह है कि लोग तृणमूल कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की गली-गली में ‘बांचते चाई, बीजेपी ताई’ (जीने के लिए भाजपा चाहिए) का नारा गूंज रहा है. पीएम ने नदिया जिले के राणाघाट क्षेत्र में रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण ताहिरपुर की जनसभा को संबोधित कर रहे थे. नदिया जिले में मतुआ समुदाय का प्रभाव है.
कौन हैं मतुआ समुदाय के लोग?
मतुआ समुदाय के लोग बांग्लादेश से आये नामशूद्र हिंदू प्रवासी हैं. हाल ही में एसआईआर मसौदा मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद समुदाय के मताधिकार से वंचित होने का खतरा बढ़ गया है. रैली स्थल मतुआ समुदाय के गढ़ कहे जाने वाले बनगांव से ज्यादा दूर नहीं है. पीएम ने अपने डिजिटल संबोधन में मतुआ संप्रदाय के धार्मिक नेता और संस्थापक हरिचंद ठाकुर और गुरुचंद ठाकुर का जिक्र करते हुए उनके योगदान की सराहना की.
पीएम ने बंगाली संत और चैतन्य महाप्रभु को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री ने रैली में इस क्षेत्र के 15वीं सदी के बंगाली संत को श्रद्धांजलि देते हुए ‘जॉय नीती’ का नारा लगाया. एक अन्य संत चैतन्य महाप्रभु के योगदान को भी पीएम मोदी ने याद किया. मतुआ समुदाय के लोग दोनों की आराधना करते हैं.
तृणमूल पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप
तृणमूल कांग्रेस पर घुसपैठियों को बंगाल में समर्थन और संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी एसआईआर प्रक्रिया का विरोध कर रही है, ताकि घुसपैठियों को बचाया जा सके. यही पार्टी का असली रूप है.
पीएम मोदी ने बंकिम चंद्र चटर्जी को दी श्रद्धांजलि
वंदे मातरम के रचनाकार ‘बंकिम दा’ पर संसद में हुए विवाद के बाद मोदी ने उन्हें ‘ऋषि बंकिम बाबू’ कहकर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों को याद दिलाया कि राष्ट्रीय गीत के 150 साल पूरे होने के मौके पर कितने समारोह आयोजित किये गये.
वामपंथियों के दोष टीएमसी ने अपने अंदर समाहित कर लिया – मोदी
उन्होंने टीएमसी पर आरोप लगाया कि ‘वामपंथी पार्टियों को सत्ता से बाहर कर उनके दोषों को अपने अंदर समाहित कर लिया.’ प्रधानमंत्री ने भाजपा की सरकार बनने के बाद त्रिपुरा में हुए ‘तेज विकास’ और तृणमूल सरकार के दौरान बंगाल की ‘विकास दर में तेज गिरावट’ की तुलना की.
इसे भी पढ़ें
PM Modi in Bengal : ताहिरपुर में प्रधानमंत्री मोदी का हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर सका
PM Modi Rally: बंगाल से असम तक पीएम मोदी का दौरा, हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात
