पुलिस ने जब्त किये 510 किलो अवैध पटाखे

खुफिया विभाग के अधिकारी और शिवदासपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार देर रात को शिवदासपुर क्षेत्र के मामदपुर के भबागाछी इलाके में अजहरुद्दीन शेख के घर पर अचानक छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त किये हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 20, 2025 1:38 AM

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर कमिश्नरेट के खुफिया विभाग के अधिकारी और शिवदासपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार देर रात को शिवदासपुर क्षेत्र के मामदपुर के भबागाछी इलाके में अजहरुद्दीन शेख के घर पर अचानक छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त किये हैं. वहां पर बड़े पैमाने पर अवैध पटाखे रखे गये थे. पुलिस के मुताबिक शिवदासपुर क्षेत्र के मामदपुर के भबागाछी इलाके में अजहरुद्दीन शेख के घर पर छापेमारी अभियान चलाया गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 510 किलो अवैध पटाखे जब्त किये हैं. पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस आरोपी अजहरुद्दीन शेख की तलाश कर रही. आरोपी की तलाश के लिए जगह जगह पर तलाशी अभियान चला रही है. पुलिस पता लगा रही है कि और कहां कहां पटाखे हैं, पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. गौरतलब है कि कुछ व्यवसायी अवैध पटाखों को चोरी छिपे बिक्री करने के लिए रख रहे हैं. लेकिन पुलिस का अभियान जारी रहेगा. पुलिस का कहना है कि अब तक कोई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है