श्यामपुकुर व बेहला में दो लोगों ने फंदे से लटक कर दे दी अपनी जान

उत्तर कोलकाता के श्यामपुकुर और बेहला इलाके में गुरुवार देर रात दो लोगों ने अपने-अपने घरों में फंदे पर लटक कर जीवन समाप्त कर लिया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 20, 2025 1:43 AM

कोलकाता. उत्तर कोलकाता के श्यामपुकुर और बेहला इलाके में गुरुवार देर रात दो लोगों ने अपने-अपने घरों में फंदे पर लटक कर जीवन समाप्त कर लिया. पहली घटना श्यामपुकुर थाना क्षेत्र के गोपी मोहन दत्ता लेन स्थित दो मंजिली इमारत के ग्राउंड फ्लोर में हुई. यहां अजय साव (40) को कमरे में बंद हालत में पाया गया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम दरवाजा तोड़कर भीतर घुसी और अजय को फंदे पर लटके हुए पाया. पुलिस अब जांच कर रही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया. दूसरी घटना बेहला थाना क्षेत्र के नवपल्ली इलाके में स्थित दो मंजिली इमारत के कमरे में हुई. यहां विश्वजीत माइति (47) को फंदे पर लटका पाया गया. खबर पाकर बेहला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है