आज भी गहरे समुद्र में मछली पकड़ने पर रोक, पर्यटकों को भी किया गया सतर्क
चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के प्रभाव के कारण राज्य के मत्सय विभाग ने 31 अक्तूबर यानी शुक्रवार तक गहरे समुद्र में मछली पकड़ने पर रोक लगायी है.
कोलकाता. चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के प्रभाव के कारण राज्य के मत्सय विभाग ने 31 अक्तूबर यानी शुक्रवार तक गहरे समुद्र में मछली पकड़ने पर रोक लगायी है. विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में लहरें उफान पर हैं और मौसम में बदलाव के संकेत स्पष्ट हैं, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी ट्रॉलर को समुद्र में उतरने की अनुमति नहीं दी जायेगी. दक्षिण 24 परगना के तटीय इलाकों में अब तक चक्रवात का बड़ा असर नहीं देखा गया है, लेकिन हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं के कारण मौसम में परिवर्तन महसूस किया जा रहा है. मत्सय विभाग का निर्देश मिलते ही गहरे समुद्र से कई ट्रॉलर बंदरगाहों पर लौट आये हैं. ब्लॉक प्रशासन की ओर से तटीय इलाकों में माइकिंग कर मछुआरों को चेतावनी दी जा रही है. ‘मोंथा’ का असर राज्य के सुंदरबन के तटीय इलाकों में सबसे अधिक देखा गया है.
प्रशासन ने आपदा प्रबंधन बल (डीआरएफ) को सतर्क रखा है. जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार मौसम की स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. पर्यटकों की सुरक्षा के लिए भी कड़े दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. सभी समुद्र तटों पर पर्यटकों का प्रवेश पूरी तरह निषिद्ध किया गया है और माइकिंग के माध्यम से बार-बार चेतावनी दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
