भारत-बांग्लादेश सीमा पर मिला बांग्लादेशी का शव

जलपाईगुड़ी स्थित भारत-बांग्लादेश इंटरनेशनल बॉर्डर के पास एक बांग्लादेशी नागरिक का शव मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 12:44 AM

कोलकाता. जलपाईगुड़ी स्थित भारत-बांग्लादेश इंटरनेशनल बॉर्डर के पास एक बांग्लादेशी नागरिक का शव मिला. अधेड़ का शव इंटरनेशनल बॉर्डर बीपी संख्या-775/16-एस/1 के करीब 30 मीटर की दूरी पर भारतीय सीमा पर संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ था. बेरुबाड़ी के चायरगोरियापाड़ा इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति ने अधेड़ का शव देखा, जो चाय बागान की पत्तियों से ढका हुआ था. शव आंशिक रूप से सड़ चुका था. सूचना मिलते ही बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और कोतवाली थाने को घटना की जानकारी दी गयी. शव को स्थानीय अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गयी. बीएसएफ ने मृत अधेड़ की तस्वीर व उसके पास से मिली जानकारी बॉर्डर गार्डस बांग्लादेश (बीजीबी) से साझा किया. जांच के बाद मृतक की शिनाख्त अब्दुल खालिक मनु (55) के रूप में हुई है. वह बांग्लादेश के पंचगढ़ जिले के बोडा थाना अंतर्गत नौतोरी प्रधानपाड़ा गांव का निवासी था. सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरी करने के बाद बीएसएफ और जलपाईगुड़ी पुलिस ने आइसीपी फूलबाड़ी में बीजीबी अधिकारियों की मौजूदगी में शव को बांग्लादेश पुलिस को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है