बंगाल घुसपैठियों के लिए खोल रहा दरवाजे

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में घुसपैठ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी का समर्थन करते हुए आरोप लगाया कि जहां असम और त्रिपुरा अवैध घुसपैठ के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 31, 2025 2:12 AM

कोलकाता/गुवाहाटी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में घुसपैठ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी का समर्थन करते हुए आरोप लगाया कि जहां असम और त्रिपुरा अवैध घुसपैठ के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, वहीं पड़ोसी राज्य घुसपैठियों के लिए अपने दरवाजे खोल रहा है. मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ से निपटने के लिए निर्णायक कार्रवाई की मांग की और गृह मंत्री के राष्ट्रीय ग्रिड के प्रस्ताव का स्वागत किया. पत्रकारों से बात करते हुए सरमा ने कहा कि यही वास्तविकता है, जहां असम और त्रिपुरा घुसपैठ के खिलाफ लड़ रहे हैं, वहीं बंगाल घुसपैठियों के लिए अपने दरवाजे खोल रहा है. हमें पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश सीमा पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी.

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने राष्ट्रीय ग्रिड का प्रस्ताव रखा है, हम इसका स्वागत करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है