अवैध कॉल सेंटर से विदेशी नागरिकों को ठगने वाले गिरोह का मूल आरोपी अरेस्ट
मंगलवार को पुलिस ने उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया.
कोलकाता. अवैध तरीके से कॉल सेंटर खोलकर विदेशी नागरिकों को फोन कर ठगने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक पकड़े गये आरोपी का नाम संदीप हाल्दार है. लालबाजार की टीम ने उसे मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किया है. मंगलवार को पुलिस ने उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया. सरकारी वकील ने आरोपी को लेकर सुनवाई के दौरान तर्क दिया कि एक कॉल सेंटर से अमेरिकी नागरिकों को वीओआइपी कॉल कर ठगा जा रहा था. वे उन विदेशियों को टेक्निकल सपोर्ट देने के बहाने उनके बैंक डिटेल्स की जानकारी हासिल कर उन्हें ठगते थे. इससे पहले इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जांच के दौरान पुलिस को संदीप हाल्दार के नाम का पता चला. गिरफ्तार आरोपी कॉल सेंटर के लिए टेक्निकल सपोर्ट का काम करता था. अदालत ने दोनों पक्षों की बातों को सुनकर आरोपी को छह जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
