तृणमूल कांग्रेस प्रतिनिधिदल ने उपचुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि दल मंगलवार शाम को सीईओ कार्यालय पहुंचा और यहां उन्होंने उपचुनाव आयुक्त ज्ञानेश भारती से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 31, 2025 1:50 AM

कोलकाता. एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि दल मंगलवार शाम को सीईओ कार्यालय पहुंचा और यहां उन्होंने उपचुनाव आयुक्त ज्ञानेश भारती से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. मालूम रहे कि ज्ञानेश भारती मंगलवार को ही कोलकाता पहुंचे हैं. दल में सांसद पार्थ भौमिक, मंत्री शशि पांजा, पुलक राय सहित अन्य शामिल थे. बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में तृणमूल नेताओं ने उपचुनाव आयुक्त से बीएलए को भी सुनवाई केंद्र के अंदर जाने देने, उम्रदराज लोगों को सुनवाई केंद्र पर नहीं बुलाकर उनके घर जाकर सुनवाई करने सहित कई मांगें रखीं. सांसद पार्थ भौमिक ने कहा कि बुजुर्गों को भारी परेशानी हो रही है. सुनवाई के लिए लोग एंबुलेंस से जा रहे हैं. यह तुरंत बंद होना चाहिए. एसआइआर के नाम पर लोग परेशान हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है