नववर्ष के पहले शहर से बड़े पैमाने पर ड्रग्स के साथ दो सप्लायर अरेस्ट
पकड़े गये आरोपियों के नाम निखिल अग्रवाल (24) और रॉनी अधिकारी (26) बताये गये हैं.
गिरफ्तार आरोपियों में एक गिरीश पार्क का, तो दूसरा गोल्फग्रीन इलाके का निवासी कोलकाता. नववर्ष के पहले ड्रग्स के साथ मंगलवार शाम को दो सप्लायरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम निखिल अग्रवाल (24) और रॉनी अधिकारी (26) बताये गये हैं. दोनों के कब्जे से बड़े पैमाने पर ड्रग्स जब्त किये गये हैं. निखिल गिरीश पार्क इलाके के नंदो मल्लिक लेन का निवासी बताया गया है. वहीं दूसरा आरोपी रॉनी जादवपुर के गोल्फग्रीन इलाके के बिजय गढ़ का निवासी बताया गया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि उन्हें खबर मिली थी कि रवींद्र सरोवर इलाके के जतिन बागची रोड में दो युवक संदिग्ध परिस्थिति में देखे गये हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद लालबाजार के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम के साथ रवींद्र सरोवर थाने की पुलिस ने संदिग्धों की गतिविधि पर निगरानी शुरू कर दी. जिसके बाद दोनों के पास मौजूद बैग की जांच करने पर उसमें से एमडीएमए ड्रग्स की गोलियों के साथ अन्य नशीला पदार्थ पाया गया है. इन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
