ऑर्फनगंज रोड में जमीन खोद कर निकाला गया हथियारों का जखीरा

महानगर में मंगलवार तड़के अलीपुर थानाक्षेत्र के ऑर्फनगंज रोड पर पुलिस के औचक अभियान में जमीन खोद कर बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किये गये.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 31, 2025 1:53 AM

एक आरोपी अरेस्ट, कई अन्य फरार

संवाददाता, कोलकातामहानगर में मंगलवार तड़के अलीपुर थानाक्षेत्र के ऑर्फनगंज रोड पर पुलिस के औचक अभियान में जमीन खोद कर बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किये गये. पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुल 11 हथियारों में एक कंट्री मेड वन शॉटर, एक 7 एमएम पिस्टल और तीन इम्प्रोवाइज्ड फायर आर्म्स शामिल हैं.

इस मामले में राजेश कुमार साहा नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके कई साथी अभी फरार हैं. पुलिस ने सभी हथियार जब्त कर पूछताछ शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में आरोपी ने बताया कि उसने तीन महीने पहले ये हथियार जमीन के नीचे छिपाये थे.

कैसे हुआ खुलासा: डीसी साउथ कोलकाता प्रियब्रत राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ऑर्फनगंज रोड पर किसी स्थान पर हथियार छिपाये गये हैं. सूचना के आधार पर अलीपुर थाने की पुलिस और कोलकाता पुलिस के बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान जमीन खोद कर कुल 11 हथियार बरामद किये गये.

तीन महीने पहले जमीन में छिपा कर रखे गये थे हथियार

श्री राय ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी राजेश ने बताया कि तीन महीने पहले उसने वहां जमीन के नीचे उन हथियारों को छिपाया था. आरोपी ने बताया कि उसके साथ कई साथी अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि हथियार मुंगेर से लाकर यहां छिपाये गये थे. गिरफ्तारी के बाद यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों का मकसद क्या था. फिलहाल आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है