तृणमूल से निलंबित विधायक ने की त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी

हुमायूं कबीर ने कहा कि ऐसे में सरकार गठन के लिए उनकी पार्टी की भूमिका निर्णायक होगी.

By GANESH MAHTO | December 31, 2025 1:54 AM

अभिषेक के विरुद्ध नहीं, लेकिन ममता के खिलाफ जरूर उतारेंगे प्रत्याशी : हुमायूं

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दावा किया है. मंगलवार को उन्होंने कोलकाता में कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में कोई भी राजनीतिक दल अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पायेगा. हुमायूं कबीर ने कहा कि ऐसे में सरकार गठन के लिए उनकी पार्टी की भूमिका निर्णायक होगी. कबीर ने यह भी कहा कि यदि अभिषेक बनर्जी उम्मीदवार बनते हैं, तो उनकी पार्टी उनके खिलाफ प्रत्याशी नहीं देगी. लेकिन अगर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव में उतरीं, तो उनके खिलाफ वह जरूर उम्मीदवार उतारेंगे.

कबीर ने यह भी कहा : अगर मुख्यमंत्री राजनीतिक संन्यास लेकर मंदिर जाती हैं, तो मैं भी अपनी पार्टी के पद से इस्तीफा दे दूंगा. उन्होंने अपनी पार्टी के प्रेस सचिव के रूप में कमाल हुसैन की नियुक्ति की, जो उनकी पार्टी की ओर से सभी बयान जारी करेंगे. उन्होंने बताया कि अगले साल जनवरी में उनकी पार्टी की पहली ब्रिगेड सभा होगी. उसी मंच से विधानसभा चुनाव के लिए जनता उन्नयन पार्टी के गठबंधन सहयोगियों का परिचय भी कराया जायेगा.

25 से 31 जनवरी के बीच ब्रिगेड मैदान में सभा करने की योजना है और इसके लिए सेना के अधिकारियों से अनुमति लेने को लेकर बातचीत चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है