राज्य में अशांति फैलाने की साजिश : सुकांत

राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 31, 2025 2:18 AM

कोलकाता. राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. एसआइआर को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने तीखा हमला बोला है. श्री मजूमदार ने गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यहां की सत्तारूढ़ पार्टी बंगाल में अशांति फैलाने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी कोशिश कर रही हैं कि बंगाल में अशांति का माहौल पैदा हो. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल सीएए को लेकर झूठ फैला रही है और अतीत की तरह हिंसा भड़काने की कोशिश कर रही है, जैसा पहले वक्फ कानून लागू होने के दौरान किया गया था. उन्होंने राज्य के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि एसआइआर प्रक्रिया से किसी भी वैध वोटर का नाम नहीं कटेगा. वहीं, तृणमूल कांग्रेस के जस्टिस फॉर प्रदीप कर अभियान पर श्री मजूमदार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि तृणमूल का यह अभियान कॉपीकैट है. राज्य की जनता ने मेडिकल छात्रा को न्याय दिलाने के लिए जस्टिस फॉर अभया अभियान चलाया था, जबकि तृणमूल का यह अभियान अपना वोट बैंक बचाने के लिए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है