नौकरी से बर्खास्त शिक्षक सुमन विश्वास से मिलने पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने भी फोन पर सुमन विश्वास से बातचीत की.

By GANESH MAHTO | October 6, 2025 12:54 AM

मिलने गये नेताओं ने हालचाल जाना, राज्य और केंद्रीय नेताओं से बात करने का दिया आश्वासन

हुगली. बंगाल में दुर्गा पूजा के उत्सव के बीच नौकरी से बर्खास्त शिक्षक सुमन विश्वास आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. इसी बीच, रविवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल सुमन विश्वास के घर पहुंचा और उनका हालचाल जाना. प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस प्रदेश समिति के महासचिव आशुतोष चट्टोपाध्याय, हुगली जिला अध्यक्ष सुव्रत मुखर्जी सहित कई स्थानीय नेता शामिल थे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने भी फोन पर सुमन विश्वास से बातचीत की. सुमन विश्वास ने बताया कि उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को पत्र लिखकर योग्य लेकिन नौकरी से निकाले गये शिक्षकों की नौकरी बहाल करने की अपील की है और कांग्रेस नेतृत्व से अनुरोध किया है कि इस मुद्दे को संसद के आगामी सत्र में उठाया जाये. कांग्रेस नेताओं ने आश्वासन दिया कि सुमन और अन्य योग्य शिक्षकों से संबंधित संदेश राहुल गांधी और सोनिया गांधी तक पहुंचाया जायेगा. सुमन से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता आशुतोष चट्टोपाध्याय ने कहा, “सुमन एक योग्य लेकिन नौकरी से वंचित शिक्षक हैं. ऐसे कई लोग हैं जिन्हें अन्याय का सामना करना पड़ रहा है. यह अस्वीकार्य है. यह अन्याय के खिलाफ संघर्ष है और हम उनके साथ हैं.” उधर, सुमन ने कहा कि अगस्त महीने में उनका आंशिक वेतन काटा गया था और पूजा के महीने में पूरा वेतन रोक दिया गया. एसएससी परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने कुछ दिन छुट्टी ली थी और बाद में कुछ दिन स्कूल भी गये, इसलिए उन्हें पूरा वेतन मिलना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है