किराया विवाद में कंडक्टर ने यात्री को बस से दिया धक्का!

किराये को लेकर हुए विवाद में एक बस कंडक्टर पर चलती बस से यात्री को धक्का देने का आरोप लगा है. शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस ने आरोपी कंडक्टर विष्णु साव को गिरफ्तार कर लिया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 5, 2025 1:58 AM

कंडक्टर पर हत्या की कोशिश का आरोप, हुआ गिरफ्तार

संवाददाता, कोलकाता

किराये को लेकर हुए विवाद में एक बस कंडक्टर पर चलती बस से यात्री को धक्का देने का आरोप लगा है. शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस ने आरोपी कंडक्टर विष्णु साव को गिरफ्तार कर लिया है. घटना एजेसी बोस रोड और राउडन स्ट्रीट के चौराहे की है. पुलिस के अनुसार, एक निजी बस में किराये को लेकर कंडक्टर और यात्री मोहम्मद अजीज खान के बीच कहासुनी हुई थी. आरोप है कि इसी दौरान कंडक्टर ने गुस्से में आकर अजीज को चलती बस से धक्का दे दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल अजीज को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. शेक्सपियर सरणी थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बस की पहचान की और कंडक्टर विष्णु साव को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है