अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से स्तब्ध हूं : ममता

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे के समीप हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. पुलिस ने बताया कि लंदन जा रहे इस विमान में 242 यात्री सवार थे. ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान की दुखद दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं और गहरा सदमा लगा है.’

By BIJAY KUMAR | June 12, 2025 11:21 PM

कोलकाता.

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे के समीप हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. पुलिस ने बताया कि लंदन जा रहे इस विमान में 242 यात्री सवार थे. ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान की दुखद दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं और गहरा सदमा लगा है.’ उन्होंने कहा, ‘यह हम सभी के लिए बहुत दुखद खबर है, हम बेसब्री से जीवित बचे लोगों के विवरण का इंतजार कर रहे हैं और सभी के बचने की प्रार्थना कर रहे हैं. लंदन जाने वाले विमान के उड़ान भरने के दौरान हुई दुर्घटना ने मुझे पूरी तरह झकझोर कर रख दिया है और दुखी कर दिया है. हालांकि हमें सटीक आंकड़े नहीं पता हैं, लेकिन मीडिया खबरों से पता चलता है कि विमान में 242 यात्री सवार थे. मैं इस समय भगवान से प्रार्थना कर रही हूं.’

अभिषेक ने भी जताया शोक कहा- घटना की जांच हो

गुरुवार को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शोक जताते हुए मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा- “अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे से मैं काफी दुखी हूं. इस हृदय विदारक घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. इस भयावह हादसे के सटीक कारण का पता लगाने के लिए सरकार को गहन और पारदर्शी जांच करानी चाहिए.”

इधर, घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर कहा गया कि “अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे से पूरा देश शोकाकुल है. बचाव अभियान जल्द से जल्द पूरा हो, यही कामना है. हम (तृणमूल) मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है