उत्तर बंगाल की समस्याओं के लिए भाजपा के मुख्य सचेतक से पहल का आह्वान

बुधवार को राज्य के सिंचाई मंत्री मानस भुइयां ने अलीपुरदुआर से विधायक सुमन कांजीलाल के एक सवाल के जवाब में कहा कि उत्तर बंगाल में अचानक आने वाली बाढ़ के कारण खतरा लगातार बढ़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 12:53 AM

कोलकाता. उत्तर बंगाल के पहाड़ी क्षेत्रों की समस्याओं का स्थायी समाधान करने के लिए पश्चिम बंगाल विधानसभा ने नयी दिल्ली में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का प्रस्ताव रखा है. बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष को इस संबंध में पहल करने का आह्वान किया. हालांकि, सिलीगुड़ी से भाजपा विधायक शंकर घोष ने कहा कि इस मामले पर अंतिम निर्णय पार्टी लेगी. गौरतलब है कि विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी निलंबन के कारण विधानसभा में चल रहे बजट सत्र में शामिल नहीं हो रहे हैं. बुधवार को राज्य के सिंचाई मंत्री मानस भुइयां ने अलीपुरदुआर से विधायक सुमन कांजीलाल के एक सवाल के जवाब में कहा कि उत्तर बंगाल में अचानक आने वाली बाढ़ के कारण खतरा लगातार बढ़ रहा है. इस स्थिति में, हमें नयी दिल्ली एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहिए, जो सम्मिलित रूप से इस समस्या को वहां रख सके. इस संबंध में राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री शोभनदेव चटर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस इसके लिए प्रयासरत है, लेकिन विपक्षी दल के असहयोग के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है. वहीं, विस अध्यक्ष विमान बनर्जी ने कहा कि राज्य के हित में सभी पार्टियों का एक साथ वहां जाना जरूरी है. गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि वह इस मुद्दे पर भारत-भूटान संयुक्त नदी आयोग बनाने की पहल करेंगी. उन्होंने यह भी कहा था कि इस संबंध में केंद्र से अपील करने के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है