सिलीगुड़ी : सड़क दुर्घटना में गयी व्यवसायी की जान

यह घटना सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी के पानीटंकी एशियन हाइवे-2 पर हुई.

By SANDIP TIWARI | May 10, 2025 10:53 PM

कोलकाता. उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में सड़क दुर्घटना में एक व्यवसायी की मौत हो गयी. यह घटना सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी के पानीटंकी एशियन हाइवे-2 पर हुई. मृत व्यवसायी का नाम विश्वजीत दास (45) है. वह नक्सलबाड़ी के रथखोला का निवासी था. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, व्यवसायी शुक्रवार देर रात पानीटंकी से अपनी बाइक लेकर घर लौट रहा था. तभी पानीटंकी संलग्न क्वार्टर मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गयी. खबर मिलते ही नक्सलबाड़ी और खोरीबाड़ी पुलिस थाने से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. बाद में शव को बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है